ग्राम प्रधान संगठन के आरोपों को तहसीलदार ने बताया बेबुनियाद, अवैध खनन पर नियमानुसार हो रही कार्रवाई…
हरिद्वार। हरिद्वार में अवैध खनन पर कार्रवाई को लेकर प्रधान संगठन से जुड़े कई ग्राम प्रधानों ने हंगामा किया। सोमवार को प्रधानों ने तहसीलदार रेखा आर्य पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की। हालांकि तहसीलदार रेखा आर्य ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि प्रशासन नियमानुसार अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। स्थानीय लोगों की सूचना पर कई जगह पर छापेमारी की गई थी। इस दौरान कुछ लोगों ने छापेमारी करने गई टीम को गुमराह करने की कोशिश की थी। 13 मई को सुबह के वक्त ग्राम शाहपुर और भोगपुर में छापेमारी करने पहुंची टीम ने दो वाहनों को सीज किया था। अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में 60 से ज्यादा वाहन सीज किए जा चुके हैं साथ ही उन पर भारी अर्थदंड भी लगाया गया है।