कोरोना काल में टैक्स माफ किए जाने सहित इन मांगों को लेकर टैक्सी मैक्सी यूनियनों का प्रदेश में इस तारीख को होने जा रहा है चक्का जाम, जानिए
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार /ऋषिकेश। आज जीप कमांडर एसोसिएशन ऋषिकेश के कार्यालय एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसने बस यूनियन टैक्सी मैक्सी यूनियनों की संयुक्त बैठक कोविड-19 संक्रमण के दूसरे दौर के द्वारा परिवहन व्यवसाय को कैसे बचाया जाए और बस यूनियन को समर्थन के विषय में चर्चा की गई जिसमें निम्न बिंदु हैं।
1-11-5-21 से सभी छोटे-बड़े कमर्शियल वाहन को संचालन का वही स्टार करेंगे और संपूर्ण वाहनों का चक्का जाम रहेगा
2-सभी पर्वतीय क्षेत्रों में संचालित होने वाले सभी कमर्शियल वाहनों का 2 वर्ष का टैक्स माफ किया जाए जिस प्रकार 2013 में केदारनाथ आपदा के समय दिया गया
3- चालक मालिक परिचालकों को करोना काल में आई आपदा में राहत देते हुए आर्थिक मदद दी जाए
4- करोना काल में वाहनों का 50% सवारी बैठाने के आदेश के अनुपालन में वाहनों का किराया दुगना किया जाए पूर्व में करोना काल में भी दोगुना किराया किया गया था
5-सभी कमर्शियल वाहनों का कोविड-19 संक्रमण में वाहनों का इंश्योरेंस 1वर्ष के लिए आगे बढ़ाया जाए
6-वाहनों के समर्पण नीति को करोना काल के देखते पूर्व की भांति किया जाए
7-वाहनों की किस्तों को 2 साल के लिए होल्ड किया जाए
8-शीघ्र अति शीघ्र मालिक चालक परिचालक को कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई जाए ताकि वह हर क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे सकें
इसमें निम्न सम्मिलित रहे
विजय पाल सिंह रावत अध्यक्ष
गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक मालिक समिति ऋषिकेश
मनोज ध्यानी
अध्यक्ष
यातायात कंपनी
बलवीर सिंह नेगी
अध्यक्ष
जीप कमांडर एसोसिएशन ऋषिकेश
हेमंत डांग
अध्यक्ष
डीलक्स टैक्सी एसोसिएशनऋषिकेश देवेंद्र डोभाल, उषा रानी
दून मैक्सी रिस्पना पुल देहरादून
राधेश्याम
सचिव जीप कमांडर यूनियन
बलवीर सिंह नेगी
टाटा सूमो यूनियन हरिद्वार
नाथीराम सैनी
टैक्सी यूनियन हरिद्वार
गिरीश भाटिया अध्यक्ष
टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन हरिद्वार
के पी सिंह अध्यक्ष
पंचपुरी टेंपो ट्रैवलर एसोसिएशन हरिद्वार
हुकम सिंह अध्यक्ष
जीप यूनियन चंडी घाट हरिद्वार