स्वामी यतीश्वरानंद ने सड़कों के शिलान्यास एवं उद्घाटन कर क्षेत्र हित में शुरू कराए काम…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार / पथरी। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने ग्राम गाडोवाली, जियापोता, झाबरी, अम्बूवाला आदि ग्रामों में जिला पंचायत निधि से प्रस्तावित इंटरलोकिंग टाइल्स से निर्मित सड़कों के शिलान्यास एवं उद्धघाटन किए। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत, ब्लॉक और अन्य निधियों से क्षेत्र का समुचित विकास सुचारू रहेगा।
शुक्रवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जिला पंचायत निधि से स्वीकृत सड़कों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में एक साल से कार्य रूक गए थे, लेकिन जिला पंचायत, ब्लॉक, ग्राम प्रधानों के माध्यम से मूलभूत सुविधाओं के काम ताबड़तोड़ शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक साल के कार्यकाल में ऐतिहासिक निर्णय लेकर जनता हित में अनेकों विकास कार्य कराने का काम किया है। कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में जो भ्रष्टाचार हुए और जनता को लूटने का काम किया जा रहा था, उसका खुलासा होने और लूट बंद होने से विरोधी पक्ष बौखला गया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों के बहकावे में न आए और किसी भी प्रकार की समस्या हो, उसे तत्काल बताए, ताकि समय रहते हुए उसका निदान हो सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विधायक का विकास कार्यों पर कोई ध्यान नहीं है।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, जिला महामंत्री आशु चौधरी, जिला पंचयात सदस्य सोहनवीर पाल, अरविंद प्रधान, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बालम सिंह नेगी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतीश प्रधान, ग्राम प्रधान कृष्णपाल, प्रदीप चौहान, प्रखर कश्यप, पूर्व कैबिनेट मंत्री सहायक अंकित चौहान, मयाराम प्रधान, अर्जुन चौहान, दिनेश चौहान, राजकुमार चौधरी, बृजेश धीमान, बीर सिंह, लोकेश कुमार, चंदकिरण, मास्टर धर्मेंद्र चौहान, कनिष्ट उप प्रमुख धर्मेंद्र प्रधान, किसान मोर्चा जिला मंत्री विवेक चौहान, जिला मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा इरफ़ान, बबलू राणा, धर्मपाल सहगल आदि शामिल हुए।