नशे के खिलाफ चल रहे युवाओं के आमरण अनशन को जूस पिलाकर स्वामी यतीश्वरानंद और संजय गुप्ता ने कराया समाप्त, जानिए
हरिद्वार में नशे के खिलाफ अनशन पर बैठे युवाओं का अनशन 7 दिन बाद समाप्त हुआ। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने सिंहद्वार चौक पर पहुंचकर अनशन कर रहे मनीष चौहान को जूस पिलाकर उनकी मांगे मानने का आश्वासन दिया और अनशन समाप्त कराया। इस दौरान प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि नशा समाज के लिए एक अभिशाप है। इसलिए हर हालत में इसका खात्मा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने नशे के खिलाफ एक टास्क फोर्स का गठन किया है जो जल्दी जिला स्तर पर भी लागू होगा। वहीं पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गठित टास्क फोर्स को नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करने के खुले निर्देश दिए गए हैं।
इस मौके पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार, एसडीएम पूरन सिंह राणा, सीओ सिटी मनोज ठाकुर सहित प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे, वही युवा जागृति विचार मंच के सदस्य और अनशन को समर्थन दे रहे विभिन्न संस्थाओं के लोग भी मौजूद रहे।