स्वामी राम प्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल में धूमधाम से मनाई गई स्वामी विवेकानंद जयंती…

हरिद्वार। स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा संचालित स्वामी राम प्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल हरिद्वार में स्वामी विवेकानंद जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक चिरंजीवी, विशिष्ट गरीब दासी आश्रम हरिद्वार के महंत स्वामी रवि देव शास्त्री, चेतन ज्योति आश्रम के महंत स्वामी शिवम, क्रिकेट के राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रकाश जोशी तथा समाजसेवी पवन आहूजा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल हरिद्वार के निदेशक एवं सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. संजय शाह ने की। कार्यक्रम का संचालन ध्वजपाल सिंह रावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भाषण एवं गीत प्रतियोगिता रखी गई जिसमें चिकित्सकों एवं स्टाफ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने अपने विचार रखें। अतिथियों द्वारा सभी को स्वामी विवेकानंद जयंती एवं युवा दिवस की शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को अस्पताल के निदेशक डॉ. संजय शाह द्वारा स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी का वार्षिक कैलेंडर एवं वार्षिक वृतांत भेंट किया गया। अपने संबोधन में डॉ. संजय शाह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार हर युग में प्रासंगिक हैं। वे महामानव थे। विशिष्ट अतिथि पवन आहूजा द्वारा स्वामी विवेकानंद की मूर्ति एवं गणेश जी की मूर्ति पर रुद्राक्ष की माला एवं स्फटिक की माला अर्पित की गई। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. संजय शाह द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया एवं कार्यक्रम का समापन किया गया । स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर सुबह मैराथन दौड़ की प्रतियोगिता भी आयोजित गई। जिसमें समस्त स्टाफ एवं डॉक्टर ने भाग लिया। इस अवसर पर समाजसेवी योगेश पांडे, डॉक्टर तीस्ता शाह, डॉक्टर अशोक शर्मा, डॉक्टर पवन धामा, निधि धीमान एवं समस्त डॉक्टर एवं स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!