गांव में किराए पर रह रहे संदिग्ध व्यक्ति को 64 लाख रुपए के साथ किया गिरफ्तार, जानिए मामला…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
रुड़की। हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र के एक गांव में किराए पर रह रहे व्यक्ति के पास से पुलिस ने नगद 64 लाख रुपए बरामद किए हैं। आरोपी किराए का मकान खाली करके भाग रहा था तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा, इतने रुपए आरोपी के पास कहां से आए इसका वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया है फिलहाल पुलिस ने आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी है और रकम को जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रुड़की पुलिस के अनुसार उत्तरकाशी एसओजी ने तीन दिन पहले रुड़की सीआईयू को सूचना दी थी कि क्षेत्र में तेलीवाला पाड़ली गुर्जर गांव में एक व्यक्ति कुछ समय से संदिग्ध हालत में रह रहा है। रविवार को गंगनहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि संदिग्ध व्यक्ति मकान खाली कर भागने की फिराक में है। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा। पुलिस ने उसे दबोच लिया और उसकी तलाशी ली। तलाशी में व्यक्ति के पास स्थित बैग से करीब 64 लाख रुपये नोटों की गड्डी मिली। वह इन रुपयों के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया है।
आरोपी का नाम शकील है जो ग्राम मन्नावाली कोतवाली देहात बिजनौर उत्तर प्रदेश और हाल निवासी सहारनपुर का बताया जा रहा है