सुरेन्द्र कुमार बने खेवनहार, पेश की सच्चे नागरिक की मिसाल, खुलवाया जाम, जानिए कहां…
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। गुरुवार को सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार दौरे पे थे। भारी पुलिस बल उनकी सुरक्षा व्यवस्था में लगा था, जिस कारण शायद कनखल कृष्णानगर पुलिया के पास कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था।
गुरुवार शाम करीब 06:30 बजे प्रेमनगर तिराहे से आने वाले कई वाहन नाले की पटरी से होते हुए लक्सर रोड पर मिले, जिस कारण वहां भयंकर जाम लग गया, स्थिति यह बन गई कि सैकड़ों मीटर तक जाम बढ़ता चला गया, प्रेमनगर आश्रम की ओर से आने वाले वाहन संचालक फिर भी नहीं रुक रहे थे। जिस कारण जाम खुलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे थे। ऐसी स्थिति में सुरेंद्र कुमार नाम के व्यक्ति ने अपने नागरिकता के दायित्वों का निर्वहन करते हुए मोर्चा संभाला और प्रेमनगर आश्रम तिराहे की ओर से आने वाले वाहनों को रोकने का प्रयास किया। अगले ही मिनट उनका यह प्रयास सफल होता भी नजर आया।
उनका यह प्रयास देखकर एक अन्य सिक्ख युवक भी उनका साथ देने लगा, देखते ही देखते कुछ ही देर में पूरा जाम खुल गया।
सुरेंद्र कुमार ने अपने एक सच्चे भारतीय होने का दायित्व निभाया और जनहित में कार्य किया। सुरेंद्र कुमार को पता भी नहीं होगा कि कब उनकी यह गतिविधि कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
आप सभी से निवेदन है कि आप सभी सुरेंद्र कुमार की तरह हर समय अपने सच्चे भारतीय नागरिक होने का फर्ज निभाने के लिए तत्पर रहें
ताकि आपका यह फर्ज़ अन्य भारतवासियों के जीवन की मुश्किलें कम कर सके।