सड़क, बिजली, पानी को लेकर रुड़की में हुई सुराज सेवा दल की महापंचायत…
हरिद्वार/ रुड़की। प्रदेश में लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ और बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर आवाज उठा रहे सुराज सेवा दल ने रुड़की में महापंचायत का आयोजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया।
सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने बताया कि विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले रुड़की क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार और समस्या की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए यहां महापंचायत बुलाई गई है। बड़े स्तर पर रुड़की क्षेत्र में भ्रष्टाचार किया जा रहा है जो लोग वक्फ बोर्ड और आश्रमों की जमीन बचाने का प्रयास कर रहे हैं उन लोगों को नेताओं की शह पर पुलिस प्रशासन जेल भेज रहा है। सुराज सेवा दल इस तरह के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने बताया कि इन सभी समस्याओं का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजा जा रहा है जिससे कि विधानसभा सत्र के दौरान जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर जाए और भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं के खिलाफ कार्रवाई हो सके।