हरिद्वार में कल जांच के नाम पर फाइलें दबा देने व भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों के विरोध में सुराज सेवा दल का होगा अनिश्चितकालीन धरना शुरू,जानिए मामला

हरिद्वार में कल सुराज सेवा दल के  कार्यकर्ता जिला विकास अधिकारी कार्यालय के बाद धरना प्रदर्शन करेंगे , सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने बताया कि कई बार  धरने के माध्यम से आल्हा अधिकारियों को अवगत कराया गया कि नगला खुर्द में रेशमा प्रधान के दस्तावेज प्रमाण पत्र फर्जी बने हैं जिसकी जांच सी०डी०ओ० महोदय के माध्यम से उपजिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा कराई गई जिसकी रिपोर्ट दिनांक_14 11 2023 को सी डी ओ साहब को प्रेषित कर दी गई लेकिन उस पत्रावली को आज तक दबा दिया गया इस प्रकार के प्रधानों को चार्ज देकर कया ग्राम वासियों का भला हो सकता है इसी क्रम में अकबरपुर में सिंचाई की सरकारी गुल को दबाकर पानी की निकासी रोक दी गई जिससे किसानों को अत्याधिक समस्या आ रही है
जिसको तीन दिवस के भीतर खुलवाने के आदेश जिला अधिकारी हरिद्वार द्वारा पारित किए गए, लेकिन आज तक उसे पत्रावली को भी दबा दिया गया, क्योंकि उसमें कांग्रेस के कुछ विधायक संलिप्त है जो इसी प्रकार किसानों का शोषण कर उनकी जमीने सस्ते दामों में खरीद कर उस पर प्लाटिंग का कार्य करते हैं, इसी प्रकार एक कांग्रेसी विधायक के सगे रिश्तेदारों द्वारा पहले तो एन एच की जमीन पर दीवार खड़ी कर उसे कब्जा लिया गया अब किसानों का रास्ता रोकने का प्रयास किया जा रहा है, जिनके मंसूबों पर ईमानदार एस०एस०पी० महोदय व उनकी टीम की वजह से पानी फिर रहा है और किसानों पर झूठे मुकदमे लिखवा कर उनको दबाने का कार्य करना चाह रहे हैं और भविष्य में सरकार को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं इसके विरोध में सी०डी०ओ० साहब के यहां सुराज सेवा दल के हजारों कार्यकर्ता दिनांक 29 फरवरी 2024 को 12:00 बजे एकत्रित होकर शांतिपूर्ण अनिश्चित कालीन धरना व भूखहड़ताल करेंगे और वहां से एक प्रतिनिधि मंडल मा० मुख्यमंत्री आवास , राज भवन , गढ़वाल आयुक्त , माननीय उच्चतम न्यायालय , केंद्रीय गृहमंत्री के आवास/कार्यालय पर जाकर संतीपूर्ण उपवास करेंगे ताकि जीरो टॉलरेंस की नीति यशस्वी प्रधानमंत्री जी गृहमंत्री जी के संज्ञान में आए व इस प्रकार के भ्रष्ट अधिकारियों पर तुरंत कार्यवाही हो सके और माननीय उच्चतम न्यायालय स्वत: संज्ञान ले कर प्रदेश को योगी जी के तर्ज पर चलाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!