प्रदेश में सरकारी भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा किए जा रहे कब्जे को लेकर सुराज सेवा दल ने किया गढ़वाल आयुक्त कार्यालय का घेराव…
देहरादून। शनिवार को आयुक्त गढ़वाल मंडल के यहां सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने बताया कि उत्तराखंडियो को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ा जा रहा है, परेशान किया जा रहा है, मुकदमे लिखे जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रशासन भू-माफियाओं के साथ सांठ-गांठ कर गोल्डन फॉरेस्ट नगर निगम की जमीनों को बेचा जा रहा है क्यों? वीर चंद्र गढ़वाली योजना के लीज की जमीन वापस ली जा रही है और विधायक, सभासद, प्रधान सरकारी जमीनों को बेचने का कार्य कर रहे हैं और प्रशासन मौन हो जाता है क्यों? पुलिस तहसीलदार पटवारी कोर्ट का हवाला देकर भू-माफियाओं को संरक्षण देने का कार्य करते हैं और आम व्यक्ति अगर उत्तराखंड को बचाने का कार्य करते हैं तो उनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया जाता है।
जिला सचिव ललित श्रीवास्तव ने अपर आयुक्त को चेतावनी देते हुए कहा भू-माफियाओं के खिलाफ माफिया को चिन्हित कर उनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत करें।
कार्यक्रम में मौजूद देवेंद्र बिष्ट, ललित श्रीवास्तव, शैलेंद्र नेगी, राकेश दुबे, अमित, राजेश, अमन, वरुण, शाह आलम, विजेंद्र, सैंडी सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।