सुराज सेवादल ने की सुराज सेवा क्लीनिक शुरुआत,अध्यक्ष रमेश जोशी ने फीता काटकर किया शुभारंभ,देखें वीडियो
डोईवाला। आज सुराज सेवादल के द्वारा डोईवाला में सुराज सेवा क्लीनिक शुरू किया गया। सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने बताया की सुराज ने गरीब बेसहारा लोगों के लिए मुफ्त उपचार व मुफ्त दवाई की सुविधा शुरू कर दी है और जल्द ही पूरे प्रदेश में सुराज सेवा क्लीनिक का विस्तार किया जाएगा।
जोशी ने बताया कि देश में भ्रष्टाचार चरम पर है सरकार का सारा ध्यान पैसे कमाई पर लगा हुआ है अफसर बेलगाम है गरीब और आम जनमानस त्रस्त है सुराज इस प्रदेश में बिना सत्ता के ही स्वराज लाकर दिखाएगा।