प्रदेश में जनता के मुद्दों को लेकर सुराज सेवादल ने भरी हुंकार
हरिद्वार में आज सुराज सेवादल के कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया, सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर बड़ी संख्या में स्वराज सेवादल के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में इकट्ठा हुए ,जहां उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया
प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने इस मौके पर कहा कि सरकार पूरी तरह से विफल हो गई है, प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है और अफसरशाही हावी है जिसके चलते अभिभावक परेशान हैं, जनता को ना तो अच्छी शिक्षा व्यवस्था और न ही स्वास्थ्य सेवाए मिल रही है, उन्होंने कहा कि स्कूल अपनी मनमानी कर रहे हैं और शिक्षा विभाग के सचिव नोटिस भेजकर पैसे की सांठगांठ में लगे हुए हैं ।उन्होंने सरकार से प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं को की बदहाल स्थिति को सुधारने की मांग की है साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो अफसर हैं उनके बच्चे भी सरकारी स्कूलों में पढ़ेंगे तो तभी प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था सुधर पाएगी,