सत्ताधारी प्रधान पति एवं भू माफिया से पीड़ित महिला की सुराज सेवा दल ने उठाई आवाज, मुकदमा दर्ज, जानिए मामला
Dehradun। प्रदेश में भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाले सुराज सेवा दल ने आज एक पीड़ित मातृशक्ति की मदद करके उसे इंसाफ दिलाया है। सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी और महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष कावेरी जोशी ने दिन में अपनी कार्यकर्ता एवं पीड़ित महिला के साथ देहरादून के सीओ सिटी नरेंद्र पंत को कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा था, जिसमें शाम को ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दरअसल ऋषिकेश में रहने वाली अनीता भारद्वाज की दुकान से कुछ सत्ताधारी और भू माफियाओं ने कब्जा करने की नियत से समान को लूट कर ले गए थे ,जो कि अनीता भारद्वाज की दुकान पर कब्जा करना चाह रहे है, अनीता भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने एक बुजुर्ग की लंबे समय तक अपने पिता की तरह सेवा की क्योंकि उनके बच्चे विदेश में रहते हैं जिसके बाद उन बुजुर्ग व्यक्ति ने एक दुकान करीब 15 साल पहले मुझे रजिस्टर्ड वसीयत करके दी थी, जिस को मैं चलाती हूं और अपने परिवार का पालन पोषण करती हूं जिस पर सत्ताधारी प्रधान पति और भूमाफिया अपने कुछ साथियों के साथ कब्जा करने की नियत से मेरा सामान लूट कर ले गए थे ,जिसके बाद उसने पुलिस चौकी में जाकर पुलिस से मदद मांगी ,लेकिन उन भू माफियाओं ने चौकी पहुंचकर भी महिला के साथ गाली गलौज और मारपीट की, जिसके बाद पीड़ित महिला ने सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी से न्याय की गुहार लगाई थी, जिस को गंभीरता से लेते हुए आज सुराज सेवा दल द्वारा सीओ सिटी से मिलकर एसएसपी देहरादून के नाम एक ज्ञापन भेजा गया था, जिसमें आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई थी, जिसके तुरंत बाद पुलिस एक्शन में आई और ऋषिकेश पुलिस ने आनन-फानन में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ज्ञापन देने के दौरान मीडिया प्रभारी राजेंद्र पंत ,पूजा नेगी मोहनी चौधरी, वंदना शर्मा, नीतू, लक्ष्मी आदि सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे