सुराज सेवा दल ने दून अस्पताल में हो रही अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन, स्वास्थ्य मंत्री का पुतला जलाया
सुमित यशकल्याण
देहरादून। सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी की अगुवाई मे दून अस्पताल के बाहर अस्पताल में हो रही लगातार अनियमितताओं के विरोध में धरना प्रदर्शन किया, कार्यकर्ताओं ने आक्रोश में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन किया, वही सुराज सेवा दल के अध्यक्ष जोशी ने बताया कि दून अस्पताल में हमने कई बार अस्पताल के सीनियर अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से एवं धरना प्रदर्शन करके के और अधिकारियों से फोन के माध्यम से कई बार अस्पताल में हो रही अनियमितताओं की शिकायत की, जिस के बावजूद भी अस्पताल प्रशासन की कान में जूं नहीं रेंगी, आज दून अस्पताल की दयनीय स्थिति हो चुकी है अब तो हद इस प्रकार हो गई है कि दून अस्पताल में अपने तीमारदारों को खुद स्ट्रक्चर में अस्पताल के वार्ड तक ले जाना पड़ रहा हैl
सुराज सेवा दल पूछता है दून अस्पताल से एवं उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग से? जब दून अस्पताल में स्टाफ पूरा नहीं था तो दून अस्पताल ने कोरोना वारियर्स को क्यों नौकरी से बाहर कर दियाl आज वह युवा एवं प्रदेश का हर एक व्यक्ति बेरोजगारी से जूझ रहा हैl और दून अस्पताल में उनको नौकरी से हटा दिया? आज फिर वह वार्ड बॉय को संविदा में रखने की बात करते हैं क्या ऐसे स्टाफ को रखना और निकालना कहीं ऐसा तो नहीं कि बहुत बड़ा भ्रष्टाचार को बुलावा दे रहा हो? पहले तो सरकारों ने इस को अस्पताल से हटा करके दून मेडिकल कॉलेज बना दिया इस प्रदेश का दुर्भाग्य था सीधी-सादी जनता को बरगला कर मूर्ख बनाने का कार्य सरकारें करती जा रही हैl अगर सरकार तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफा नहीं लेती और उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं को नहीं सुधारतीl सुराज सेवा दल मजबूरन एक-एक सरकारी अस्पताल में जाकर के सरकार के स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलने के लिए मजबूर होगा l हम सरकार के युवा मुख्यमंत्री से उम्मीद करते हैं कि माननीय मुख्यमंत्री जी स्वास्थ्य विभाग में हो रही बहुत बड़ी धादली के कार्यवाही करें और दोषी अधिकारियों एवं मंत्रियों को उनके पदों से बर्खास्त करेंl
कार्यक्रम में उपस्थित है अध्यक्ष रमेश जोशी, राजेंद्र पन्त, आजाद सुंदर रावत, संजय, उज्जवल नायक, लक्ष्मण सिंह परिहार, सुरेंद्र,शालू, उमेश, राधे, मोहिनी चौधरी, लक्ष्मी, शशि जैन, अनिरुद्ध, मनमोहन, नीतू, मेहरबान, सावित्री पन्त, विजेंदर, वंदना शर्मा, अनीता, तुषार ,याशी, स्पर्श, कुर्बान रेखा सपना विजय आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे l