आबकारी आयुक्त हरिश्चंद्र सेमवाल के खिलाफ सुराज सेवा दल ने खोला मोर्चा, गंभीर आरोप
देहरादून। शुक्रवार को सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने देहरादून के गांधी पार्क में विशाल धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी भेजा है।
दरअसल हरिद्वार जिले में पार्किंग मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच करने के निर्देश दिए गए हैं, सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने आरोप लगाया है कि यह पार्किंग का घोटाला वर्तमान में आबकारी आयुक्त और तत्कालीन हरिद्वार के जिलाधिकारी रहे हरिश्चंद्र सेमवाल के कार्यकाल में हुआ था। लिहाजा उन्हें तत्काल सभी पदों से मुक्त किया जाए, जिससे कि वह जांच में बाधा उत्पन्न ना कर सके, इसके अलावा कांग्रेस और भाजपा सरकारों पर भी उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि दोनों ही दलों की सरकारों ने प्रदेश में पलायन और बेरोजगारी के अलावा कुछ भी नहीं दिया है।
हरिश्चंद्र सेमवाल पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा, इस दौरान बड़ी संख्या में सुराज सेवा दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।