सुराज सेवा दल ने किया विधान सभा का घेराव

सुमित यशकल्याण


देहरादून। सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा का घेराव कर भ्रष्टाचार पर नियंत्रण करने की बात कही सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा घोटाले, अस्पतालों द्वारा घोटाला, आयुष्मान कार्ड के लिए गुमराह करना, दून विश्वविद्यालय में कुलसचिव (रजिस्ट्रार)की फर्जी नियुक्ति, पलायन दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ना, ग्रीष्मकालीन गैरसैंण में विधानसभा सत्र ना होना,सरकार की विफलता को दर्शाता है! बिजली की दरों को बढ़ाने की बात करना महंगाई लगातार बढ़ाना जनता के साथ छलावा है!प्रदेश में विकास मात्र जुमलेबाजी तक सीमित होकर रह गया है! राज्य आंदोलनकारियों को सम्मान नहीं मिल पा रहा है! सरकार लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए समस्त बिंदुओं पर विचार कर लें अन्यथा सुराज भ्रष्टाचार पोल खोल के तहत 2024 के चुनाव में सरकार को आईना दिखा दिया जाएगा!


वही प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेंद्र पन्त ने बताया कि भ्रष्टाचार पर सुराज सेवा दल लगातार आंदोलन कर रहा है! लेकिन सरकार भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का कार्य कर रही है! प्रदेश खोखला होता जा रहा है और भर्तियां बैक डोर से हो रही है! जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार में संलिप्त है! जिसके विरोध में आज सुराज सेवा दल के द्वारा विधानसभा सत्र कूच किया जा रहा है!आज प्रदेश में भ्रष्टाचार इस कदर व्याप्त है कि कोई भी सरकारी नुमाइंदे कोई भी सरकारी अफसर अब अपना सरकारी फोन कॉल उठाना भी ठीक नहीं समझते!आख़िर उनको किसका संरक्षण मिल रहा है?हम इस प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री से यह उम्मीद करते हैं कि प्रदेश में बेरोजगारी दर बदर बढ़ती जा रही है! महंगाई से पूरा प्रदेश जूझ रहा है! और बढ़ती हुई महंगाई का मूल कारण भ्रष्टाचार ही है! अगर इस भ्रष्टाचार पर लगाम लग जाएगी तो महंगाई स्वयं ही सरकार के काबू में आ जाएगी! अस्पतालों में पहाड़ से आने वाले गरीबों एवं वंचितों को आयुष्मांन कार्ड के नाम पर धोखा दिया जा रहा है! उनसे सरकारी अस्पताल में बैठे हुए दलाल इलाज के नाम पर पैसे की मांग करते हैं! वही हाल शिक्षा विभाग में है आज शिक्षा विभाग सबसे बड़ा दुखदाई हो चुका है जब दून विश्वविद्यालय जैसे विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार की नियुक्ति ही फर्जी हो तो वहां शिक्षा का क्या ग्राफ होगा? यह सोचनीय विषय है! सुराज सेवा दल मांग करता है कि हमारे द्वारा की गई मांगे सरकार जल्द ही संज्ञान में ले और इनके ऊपर कार्रवाई करें! अन्यथा सुराज सेवा दल पूरे प्रदेश में आंदोलनों के लिए बाध्य होगा!


कार्यक्रम में उपस्थित सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी, राजेंद्र पन्त, सुंदर रावत, कावेरी जोशी, प्रकाश पंत, संजय, उज्जवल नायक, मोहिनी चौधरी, मोनिका शर्मा, शशी जैन, नफीस, रेखा, गीता, पदमा, सुदेश, सोनिया, सुचेत, उमेश, आरती, अंजू ,बबीता, मेहरबान, रेखा, पूजा, सुनीता, सपना, शबाना, राधे, कुर्बान, जैनुल, वशिला, शबनम, विनीता,आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!