सुराज सेवा दल ने आज स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार की खोली पोल, लगाए गंभीर आरोप, जानिए…

उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।

देहरादून। सोमवार को सुराज सेवा दल के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महानगर महासचिव मेहरबान अली की अगुवाई में सुराज सेवा दल का दून अस्पताल के बाहर धरना हुआ, जिसमें मेहरबान ने आरोप लगाया कि दून अस्पताल पूरी तरह भ्रष्टाचार में संलिप्त है। वहाँ गरीब मरीजों का उपचार नहीं किया जाता, गंदगी चरम सीमा पर है, चारों तरफ बदबू ही बदबू है, मेहरबान ने बताया कि जो मरीज भर्ती होता है वह दूरदराज पहाड़ी क्षेत्रों से सही उपचार की वजह से आता है, लेकिन दून अस्पताल सरकारी अस्पताल होने के बावजूद भी सारी दवाइयाँ बाहर से मंगवाते हैं। जब मरीज के पास जो थोड़े-बहुत पैसे होते हैं और वह खत्म हो जाते हैं, तो उन्हें डरा धमका कर गुमराह कर कोरोनेशन अस्पताल रेफर कर देते हैं। ऐसी ही घटना मेरे साथ भी हुई, दून अस्पताल में एक्स-रे मशीन है पर उन्होंने अपने क्लीनिक खोल रखे हैं, उनके पास सही उपचार के लिए समय नहीं है। मरीजों से व्यवहार ऐसा करते हैं जैसे वह अपराधी हो। हड्डियों के ऑपरेशन के लिए उन्होंने दलाल बैठा रखे हैं, अगर मरीज पैसे देगा तो उपचार मिलेगा अन्यथा जवाब मिलेगा बैड नहीं है।

सुराज सेवा दल की रायपुर विधानसभा से विधानसभा अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) मोहनी चौधरी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड मात्र जुमलेबाजी है, उस पर केवल पहुंच वालों का इलाज संभव है। बिना पहुंच वालों को मात्र समय की बर्बादी है।

सुराज सेवा दल की रायपुर से वार्ड अध्यक्ष मोनिका ने बताया कि एम्स में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की दो लाइनें लगी हैं, उत्तर प्रदेश आयुष्मान कार्ड लाइन में तेजी से काम होता है जबकि उत्तराखंड की खिड़की में काम ही नहीं होता। सभी लोग पैसे इकट्ठे कर अपना घर भरने में लगे हैं। इस प्रदेश का शोषण हो रहा है जिसे सुराज सेवा दल कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।

सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने दून अस्पताल में धरना प्रदर्शन कर डॉक्टर डिप्टी सीएमएस डॉक्टर खत्री को ज्ञापन देकर एक सप्ताह का समय दिया और डॉक्टर खत्री द्वारा दून हॉस्पिटल की सारी कमियों को दूर करने का आश्वासन दिया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित राजेंद्र पन्त, मेहरबान, मोहिनी, मोनिका, प्रकाश, अंजू ,बबीता, पूनम, पदमा, सुनीता, संजय, राधे, उज्जवल, सुंदर, कुर्बान, जैनुल, शबाना, शालू, जानकी, अल्पना, उषा, ललित, नीतू, उमेश, लक्ष्मण, गिरिश, लक्ष्मण, ललित आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!