हरिद्वार में सब इंस्पेक्टर निलंबित, जानिए…
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली में तैनात दरोगा इंद्रजीत राणा को एसएसपी अजय सिंह ने निलंबित कर दिया है साथ ही एसएसपी ने अन्य पुलिसकर्मियों पर भी गोपनीय रूप से जांच बैठा दी है जो संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं।
देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने ज्वालापुर कोतवाली परिसर में बने आवास से दरोगा इंद्रजीत राणा को धोखाधड़ी के आरोपी से ₹20000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। जिसके बाद एसएसपी ने दरोगा इंद्रजीत राणा को निलंबित कर दिया है और उसकी फाइल बनाकर पुलिस मुख्यालय को भेज दी है।