कोरोना काल मे सरकारों को दोष देना बंद कर, सहयोग करे लोग,घर मे आइसोलेट रहकर खुद और परिवार को करे सुरक्षित, अपील- राकेश विज
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार /पालमपुर। कुंभ मेले में अपने स्वर्गीय माता पिता की याद में निशुल्क लंगर चलाने वाले समाजसेवी राकेश विज ने कोरोना काल में लोगों से घर पर रहने की अपील की है।
राकेश विज ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हमारा फर्ज बनता है कि हम अपने आप को घर में आइसोलेट कर ले, उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार का मुखिया हूं और मैंने अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए यह प्रण लिया है कि ना घर से बाहर निकलूंगा और ना ही किसी को घर पर बुलाऊंगा, उन्होंने कहा कि मेरा पालमपुर हिमाचल में एशिया पैलेश होटल है , होटल की बुकिंग भी बंद कर दी है सभी स्टाफ को छुट्टी पर भेज दिया है और उन्हें घर बैठे ही सैलरी दूंगा ,उन्होंने कहा कि इस विपत्ति के समय में आप प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तरफ देखना बंद करें और खुद की जिम्मेदारी समझते हो खुद को घर में सुरक्षित रखें, उन्होंने कहा कि प्रदेशों में अलग-अलग पार्टियों की सरकार हैं ऐसे समय में जब घर चलाना ही इतना मुश्किल है, तो सरकार चलाना कितना मुश्किल होगा यह आप समझ सकते हैं, उन्होंने कहा कि इस समय सरकार का सहयोग करें ना कि सरकारों को दोष दें,
राकेश विज ने कहा कि हमारे नेता मंदिर मस्जिद और अन्य धार्मिक स्थानों को लेकर लड़ते रहे लेकिन किसी ने भी हॉस्पिटल सुविधाओं के बारे में नहीं सोचा, अभी भी समय है मंदिर मस्जिद की लड़ाई छोड़कर हॉस्पिटल फैसिलिटी पर विशेष ध्यान सरकारों को भी देना चाहिए, हिंदू ,मुस्लिम, सिख, इसाई सभी का खून एक जैसा है, इस मौके पर देश के बारे में सोचें घरों में रहें स्वस्थ रहें और अपने बुजुर्ग माता-पिता की सेवा करे,