महाकुंभ 2021 में दलितों पिछड़ों के साथ हो रहा है सौतेला व्यवहार- विकास चौहान

Haridwar / sumit yashkalyan­हरिद्वार 4 अप्रैल =अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जन समाज जिला हरिद्वार की ओर से हरिद्वार में आयोजित महाकुंभ 2021 में मलिन बस्तियों एवं दलितों पिछड़ों गरीबों के साथ हो रहे सौतेला व्यवहार को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें अखिल भारतीय अनुसूचित जन समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास चौहान ने देहरादून से आकर शिरकत कर धरने का नेतृत्व किया धरने के संयोजक आयोजक युवजन समाज के जिला अध्यक्ष हरिद्वार श्री महिपाल डॉन रहे धरने को संबोधित करते हुए धरने का नेतृत्व कर रहे युवजन समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि हरिद्वार महाकुंभ में खुला भ्रष्टाचार किया जा रहा है और गरीबों पिछड़ों दलितों की एवं मलिन बस्तियों की अनदेखी की जा रही है उनके साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है जिसको हमारा संगठन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा आज हमारे संगठन अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युव जन समाज ने हरिद्वार में धरना देकर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत एवं प्रदेश की राज्यपाल महामहिम से मांग की है कि यथाशीघ्र महाकुंभ 2021 में सबसे पीछे पायदान पर खड़े व्यक्ति का भी संज्ञान लिया जाए और जो भ्रष्टाचार हो रहा है उसका संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई की जाए मलिन बस्तियों को भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाए बसों में भी विकास किया जाए और जो दलित पिछड़े गरीब महाकुंभ में जी जान से काम करते हैं उनको भी सम्मान दिया जाए यदि शीघ्र ही शासन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो हमारा संगठन हरिद्वार से लेकर देहरादून और देहरादून से लेकर दिल्ली तक पुरजोर तरीके से इस आवाज को उठाएगा

 इसी क्रम में संगठन के जिला अध्यक्ष श्री महिपाल डॉन ने कहा कि यहां पर बार-बार संगठन की ओर से हमने मेला प्रशासन को हरिद्वार के जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर मांग की कि यहां पर मलिन बस्तियों को और ध्यान दिया जाए और जो दलित पिछड़े गरीब लोग हैं उनको भी महाकुंभ 2021 में जोड़ा जाए सम्मान दिया जाए परंतु विडंबना यह है कि नोटिस देने के बाद भी शासन प्रशासन इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है इससे परेशान होकर आज हम लोगों ने यहां हरिद्वार में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया है यदि फिर भी शासन-प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो हम इस लड़ाई को और बड़ा करेंगे और आगे तक ले जाएंगे भ्रटाचार का खुलासा हम करा कर रहेंगे

धरने में मुख्य रूप से विकास चौहान ,महिपाल डॉन, माया राम प्रधान, रवि कुमार ,विकास सिंह, राजा, छोटा सिंह,कुणाल, सचिन कुमार,विकास कुमार, दया राम रवि,ललिता देवी ,मोहित , छाया देवी, आरती ,रेखा ,बरखा,किरन, लक्की ,रितिक ,बबली,रजेशकुमर आदि अन्य मौजूद रहे

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!