72 वे गणतंत्र दिवस पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द वर्मा ने फहराया तिरंगा
हिमांशु थपलियाल
कोटद्वार के RCD Public school मे गणतंत्र दिवस के अवसर पर धवज़ारोहण किया गया। जिसमे आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट अरविन्द वर्मा को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के तौर पर राजेंद्र जजेड़ी को आमंत्रित किया गया | स्कूल द्वारा इस पावन अवसर पर विद्यालय द्वारा कई कार्यक्रमो का भी आयोजन किया गया जिसमे देश भक्ति गीत सहित कई नृत्य भी शामिल थे.।
प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द वर्मा द्वारा बच्चों को गणतंत्र दिवस का महत्व बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई साथ ही लेक्चरर अनिल नेगी ने बच्चों को जीवन मे हार ना मानने की सीख दी |प्रदीप रावत scert के जॉइंट डायरेक्टर द्वारा भी बच्चों को सविधान के मौलिक अधिकारों के बारे मे बताया | इस मौके पर विद्यालय के सस्थापक सुभाष ढोंडियाल , प्रधानाचार्य, सभी अध्यापक,SCERT उत्तराखंड के जॉइंट डायरेक्टर प्रदीप रावत, राजेंद्र जजेड़ी और अनिल नेगी मौजूद रहे |