राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा ने लगाया सोमेश्वर में विधिक जागरूकता-साक्षरता शिविर…
अल्मोड़ा। माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं माननीय अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्री श्रीकांत पाण्डेय जी के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा सुश्री शचि शर्मा की अध्यक्षता में आज सोमवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय (रामलीला मैदान) सोमेश्वर में वृहद बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता – साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। सुश्री शचि शर्मा,सचिव , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा शिविर का प्रारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इसके उपरांत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर में उपस्थित विधार्थियों व आमजनमानस को नालसा (नशीली दवाओं के दुरुपयोग से पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं और नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन) योजना, 2015 व सामाजिक, मानसिक और शारीरिक संकट पैदा करने वाली नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव , आदि की जानकारी दी गई।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में एलोपैथिक होम्योपैथिक व आयुर्वेदि विभाग के डाक्टरों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व दवाईयां वितरित की गई तथा दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाये गए। हैड़ा खान चैरिटेबल ट्रस्ट चिनियांनौला रानीखेत के डाक्टरों द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा भी अपने विभागों की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई एवं स्टाल लगाये गये।
शिविर में श्रीमती खूशबू पाण्डे तहसीलदार सोमेश्वर, श्री आनन्द वल्लभ भट प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी सोमेश्वर,श्री विनय कुमार आर्या खण्ड शिक्षा अधिकारी सोमेश्वर, श्रीमती किरन लता जोशी परियोजना अधिकारी सोमेश्वर व श्री धर्म सिंह प्रभारी थानाध्यक्ष सोमेश्वर आदि अधिकारी व विद्यालय के शिक्षक एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।शिविर में सरस्वती वंदना,राजकीय इंटर कॉलेज सोमेश्वर की छात्राओं द्वारा, स्वागत गीत व कुमाउँनी नृत्य, सरस्वती शिशु मंदिर झुपुलचौरा की छात्राओं द्वारा तथा कुमाउँनी नृत्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सोमेश्वर की छात्राओं द्वारा व राजकीय प्राथमिक विद्यालय सोमेश्वर के विधार्थियों द्वारा पहाड़ी नृत्य आदि प्रस्तुत किये गए। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये स्टालों का निरीक्षण किया गया।एवं आमजन को दी गई सहायता व लाभ के विषय में जानकारी ली गई तथा जरूरत मंद दिव्यांग जनों को व्हीलर चियर व छड़ियां आदि प्रदान की गई। शिविर में लगभग 1500 लोग लाभान्वित हुए।मंच संचालन पैरा लीगल वालियंटर श्री प्रकाश राम व दीपा चौधरी द्वारा किया गया। तथा अल्मोड़ा, द्वाराहाट व सोमेश्वर के पैरा लीगल वालियंटर द्वारा शिविर में प्रतिभाग कर आमजनता की सहायता की गई एवं विधिक स्टाल के माध्यम से लगभग 650 निशुल्क सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तकों का वितरण किया गया।