गोद लिए घाट की साफ-सफाई करने पहुंचे एसएसपी, तमाम अधिकारियों का रहा पूर्ण सहयोग…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शनिवार को एसएसपी अजय सिंह द्वारा हरिद्वार के अन्य पुलिस ऑफिसर्स के साथ गोद लिए गए विष्णु घाट में साफ-सफाई हेतु श्रमदान किया गया।
घाटों पर आ रहे श्रद्धालु भी साफ-सफाई की तारीफ किए बिना न रह पाए। हरिद्वार पुलिस के इस कार्य को प्रेरणा के तौर पर लेते हुए सभी ने घाटों को साफ रखने हेतु शत प्रतिशत सहयोग करने का भी वचन दिया गया।