एसएसपी और अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने गंगा दशहरा स्नान पर्व हेतु नियुुक्त पुलिस/प्रशासनिक, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की संयुक्त ब्रीफिंग में किया प्रतिभाग…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह एवं अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने सोमवार को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में दिनांक 30 मई, 2023 को गंगा दशहरा स्नान पर्व हेतु नियुुक्त पुलिस/प्रशासनिक, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की संयुक्त ब्रीफिंग में प्रतिभाग किया। व्यवस्था की दृष्टि से गंगा दशहरा स्नान पर्व के लिये पूरे मेला क्षेत्र को 11 जोन तथा 40 सेक्टरों में विभाजित किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये कहा कि गंगा दशहरा स्नान पर्व काफी महत्वपूर्ण स्नान पर्व है, जिसमें काफी तादात में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावनायें हैं। उन्होंने कहा कि संयत रहते हुये श्रद्धालुओं के साथ हमेशा मृदु व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्नान पर्व की अपनी अलग-अलग विशेषता के साथ ही हरेक स्नान पर्व का हर बार एक नया स्वरूप होता है, इसलिये इस बात का पूरा ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि आपकी ड्यूटी जहां पर भी लगी है, उसे गंभीरता व पूरी जिम्मेदारी से करें। अगर कहीं पर कोई संदिग्ध वस्तु-बैग, झोला आदि संज्ञान में आता है, तो उसकी जांच तुरन्त अवश्य कर लें।
अजय सिंह ने ब्रह्मकुण्ड तथा हरकीपैड़ी के आसपास के स्नान घाटों का जिक्र करते हुये कहा कि इन स्थानों पर जिनकी भी तैनाती है, वे इस बात का ध्यान रखें कि घाटों पर श्रद्धालु अधिक देर तक स्नान न करें, क्योंकि ऐसी स्थिति में घाटों पर अधिक भीड़ इकट्ठा हो सकती है, इसलिये श्रद्धालुओं से जल्दी-जल्दी स्नान करने के पश्चात घाट खाली करने का अनुरोध करते रहें तथा किसी भी दशा में घाटों पर भीड़ इकट्ठा न होने दें ताकि कम से कम समय में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को स्नान करने का सुअवसर प्राप्त हो सके।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जहां पर भी आपकी तैनाती की गयी है, उस स्थान पर समय पर पहुंचें तथा जितने समय के लिये आपकी ड्यूटी लगाई गयी है, उस समय पर अपने तैनाती स्थल पर मुस्तैद रहें तथा समय से पहले अपने तैनाती वाले स्थान पर पहुंचें।
ट्रैफिक मैंनेजमेंट का उल्लेख करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गंगा दशहरा स्नान पर्व के साथ ही चारधाम यात्रा भी चल रही है इसलिये सभी व्यवस्थायें चुस्त व दुरूस्त बनाये रखने के लिये आपस में सामंजस्य बनाये रखें तथा कहीं पर भी लापरवाही प्रदर्शित नहीं होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि मेले तथा पर्वों के सुचारू संचालन के लिये ट्रैफिक मैनेजमेंट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पी.एल. शाह ने ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये कहा कि गंगा दशहरा स्नान पर्व महत्वपूर्ण पर्व हैं। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं/पर्यटकों/अनुयाईयों के पहुंचने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मेले तथा स्नान पर्वों की ड्यूटी टीम वर्क की ड्यूटी है, इसमें आपसी समन्वय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है तथा आपसी समन्वय से सभी व्यवस्थायें समय रहते व्यवस्थित हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि जिस किसी की भी ड्यूटी निर्धारित स्थानों पर लगी है, वे अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभायें, खासतौर पर तैनाती वाले स्थान पर समय से पहुंचना सुनिश्चित करें तथा तैनाती वाले स्थान का पहले से भ्रमण कर लें तथा वहां पर आपको किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी, उनकी व्यवस्था पूर्व में ही करना सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आपने पूर्व में हुये स्नान पर्वों को सकुशल सम्पन्न कराया है, उसी तरह गंगा दशहरा स्नान पर्व को भी आप सकुशल सम्पन्न करायेंगे, जिसके लिये मेरी हार्दिक शुभकामनायें। इससे पूर्व ब्रीफिंग में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक सुश्री रेखा यादव तथा पुलिस के अधिकारियों ने गंगा दशहरा स्नान पर्व को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के दृष्टिगत ट्रैफिक प्लान, तैनाती स्थल, आपसी समन्वय आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।
ब्रीफिंग के अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट सुश्री नूपुर वर्मा, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी बृजेश तिवारी, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एसडीएम लक्सर गोपाल राम बिनवाल, एसपी देहात, रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी, पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव, मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के. गुप्ता, मुख्य उद्यान अधिकारी ओम प्रकाश सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश शर्मा, पुलिस/प्रशासन के अधिकारीगण, पुलिस/पीएसी फोर्स सहित सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित थे।