अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह से मिले समाजसेवी राकेश विज भंडारे का निमंत्रण देकर किया स्वागत
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। कुम्भ नगरी में अपने स्वर्गीय माता पिता की याद में तीन जगह भंडारा चला रहे हिमाचल प्रदेश के पालमपुर के रहने वाले समाजसेवी राकेश विज ने आज मेला नियंत्रण भवन पहुंचकर अपर मेंलाधिकारी हरवीर सिंह से मुलाकात की। राकेश विज द्वारा मेले में अच्छी व्यवस्थाओं को लेकर अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह को शॉल पटका पहनाकर स्वागत किया गया,
बता दें कि पालमपुर के रहने वाले समाजसेवी राकेश विज हरिद्वार में सप्त ऋषि आश्रम, प्राचीन मंदिर बागो वाला बागेश्वर देवता एवं ललतारो पुल के पास गुरुद्वारे में अपने स्वर्गीय माता पिता की याद में निशुल्क लंगर चला रहे हैं, कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन कराकर उनकी सेवा कर रहे हैं, आज राकेश विज ने अपर मेला अधिकारी का कुंभ मेले में अच्छी व्यवस्थाओं को लेकर स्वागत अभिनंदन किया और अपने भंडारे में आने का निमंत्रण दिया,
इस मौके पर अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने कहा कि कुंभ मेले में राकेश विज द्वारा किए जा रहे इस पुनित कार्य कि वह सराहना करते हैं ,उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को भरपेट भोजन कराने वाले समाज समाजसेवी राकेश विज के अभियान में जुड़ कर इस पुण्य कार्य में भागीदार बने, अपर मेला अधिकारी द्वारा राकेश विज के कार्यों की सराहना की गई है।