समाजसेवी भूपेंद्र कुमार ने ठंडा शरबत पिलाकर बुझाई श्रद्धालुओं की प्यास
हरिद्वार। गंगा दशहरा के मौके पर हरिद्वार में स्नान करने आए श्रद्धालुओं को कनखल के प्रसिद्ध समाजसेवी भूपेंद्र कुमार ने शरबत बांटकर श्रद्धालुओं की प्यास बुझाई, दरअसल गंगा दशहरा के मौके पर आज देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे थे ,श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते शहर में सड़के जाम हो गई थी, श्रद्धालु जाम और भीषण गर्मी में परेशान थे, ऐसे में समाजसेवी भूपेंद्र कुमार ने अपने परिवार और साथियों के साथ बैरागी क्षेत्र और हाईवे पर शरबत पिलाकर लोगों की प्यास बुझाई, भीषण गर्मी में ठंडा शरबत पीकर श्रद्धालुओं ने भूपेंद्र कुमार और उनके परिवार को शुक्रिया कहा।