राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर लघु व्यापारियों ने सभा की आयोजित…
हरिद्वार। सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में न्यू प्रथम स्मार्ट वेडिंग जोन के प्रांगण में एक सभा आयोजित की गई सभा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर फूल माला अर्पण कर यूपी मुजफ्फरनगर रामपुर चौराहा पर शहीद हुए उत्तराखंड के आंदोलनकारियों को भी शत-शत नमन करते हुए सार्वजनिक तौर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सच्चाई और अहिंसा का पाठ पढ़ाकर देश-दुनिया में संघर्ष का नया मार्ग दिखाया था पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का नारा “जय जवान जय किसान” इस नारे को सार्थक करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृषि व सुरक्षा के क्षेत्र में गंभीरता से कार्य कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि यूपी मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहे पर जिस प्रकार से उत्तराखंड के आंदोलनकारियों ने अपनी शहादत देकर हमें अलग से उत्तराखंड राज्य दिया आज उन तमाम शहीदों को शत-शत नमन करते हुए उत्तराखंड के विकास में युवा मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी भागीरथ प्रयासों के साथ उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीदों के सपने को पूरा करने का भर्तक प्रयास कर रहे हैं।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए तथा उत्तराखंड के आंदोलनकारियों को भी शत-शत नमन करते लघु व्यापारियों में राजकुमार एंथोनी, सचिन राजपूत, वीरेंद्र कुमार, मोहनलाल, नंदकिशोर गोस्वामी, हेमंत सिंह, सोनू, नईम सलमानी, चंदन सिंह रावत, श्याम कुमार, पंडित मनीष शर्मा, श्रीमती सुमन गुप्ता, श्रीमती मंजू पाल, सुनीता चौहान, सुमित्रा देवी, आशा देवी, राजकुमार कश्यप, सचिन बिष्ट, गौरव, मनोज कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।