काशी बनारस के लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थानों से हटाए जाने के विरोध में उत्तराखंड के लघु व्यापारियों ने किया जोरदार प्रदर्शन…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश बनारस काशी में जी20 सम्मेलन के नाम पर बनारस के स्थानीय प्रशासन द्वारा रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थानों से हटाए जाने के दौरान स्थानीय कारोबारी स्ट्रीट वेंडर्स महिला शकुंतला देवी के अस्मिक निधन हो जाने पर बनारस प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संयुक्त रूप से मांग की कि काशी के स्थानीय नगर निगम प्रशासन, जिला प्रशासन अन्य विभागीय अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया। उत्तर प्रदेश बनारस काशी में जी20 सम्मेलन के दृष्टिगत स्थानीय रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को अतिक्रमण के नाम पर शोषण उत्पीड़न कर उनको उनके कारोबारी स्थानों से हटाया जा रहा है अतिक्रमण हटाने के दौरान महिला स्ट्रीट वेंडर शकुंतला देवी की मौके पर ही अस्मिक मृत्यु हो जाने के कारण काशी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी केंद्र और राज्य सरकार से इंसाफ की मांग को लेकर आक्रोशित हो रहे हैं।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में बनारस के सभी लघु व्यापारियों के साथ उत्तराखंड के लघु व्यापारी एकजुटता के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा काशी के जिन अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण के नाम पर स्थानीय कारोबारी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थानों से हटाया जा रहा है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा केंद्र कि मोदी सरकार राज्य की योगी सरकार फुटपाथ के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को प्रोत्साहित कर रही है वहीं काशी बनारस के स्थानीय प्रशासन द्वारा नियमों को ताक पर रखकर स्थानीय कारोबारी लघु व्यापारियों का शोषण उत्पीड़न किया जाना केंद्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम का घोर उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बनारस काशी के लघु व्यापारियों को केंद्र और राज्य सरकार के संरक्षण में पुनः व्यवस्थित व स्थापित नहीं किया गया तो बनारस काशी के लघु व्यापारियों के समर्थन में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाएंगे। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की स्थानीय कारोबारी. महिला स्ट्रीट वेंडर्स शकुंतला देवी के परिजनों को 10,00,000 की मुआवजा राशि के साथ सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग को भी दोहराया।

उत्तर प्रदेश बनारस काशी के प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश प्रकट कर कानूनी कार्रवाई की मांग करते उत्तराखंड के लघु व्यापारियों में राजकुमार एंथनी, महेंद्र सैनी, मोहनलाल, रणवीर सिंह, कमल सचदेवा, श्याम कुमार, सचिन राजपूत, सुमित सैनी, बलबीर गुप्ता, जय सिंह बिष्ट, चंदन सिंह रावत, आजम अंसारी, नईम सलमानी, तस्लीम अहमद, धर्मपाल कश्यप, अनूप सिंह, जय भगवान, वीरेंद्र सिंह, आशा देवी, सुमन गुप्ता, मंजू पाल, सुमित्रा देवी, पुष्पा दास, सुनीता चौहान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!