घर बैठे करें वर्षों में एक बार निकलने वाली अखाड़ों की पेशवाई के दिव्य और अद्भुत दर्शन, देखें विशेष वीडियो
Haridwar/Tushar Gupta
हरिद्वार महाकुंभ मेले में अखाड़ो की पेशवाई का दौर जारी है। निरंजनी, जूना और अग्नि अखाड़े के बाद आनंद अखाड़े की पेशवाई के बाद आनंद अखाड़े की भव्य पेशवाई निकाली गई। इस पेशवाई में भी बड़ी संख्या में मौजूद नागा संत मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। एमएमजेएन पीजी कॉलेज में बने शिविर से शुरू होकर ये पेशवाई निरंजनी अखाड़े में प्रवेश करेगी। इस दौरान अखाड़ा परिषद के सचिव रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि आनंद अखाड़ा निरंजनी अखाड़े का छोटा भाई है और कुम्भ मेले की सभी गतिविधियों में निरंजनी अखाड़े के साथ ही रहेगा। वही आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बालकानंद गिरी महाराज ने कहा कि बड़ी संख्या में नागा सन्यासी हरिद्वार की पवित्र भूमि पर आ गए हैं और भव्य पेशवाई के माध्यम से हरिद्वार के लोगों को उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा।