सुबह से शहर के रिहायशी क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बने गुलदार को वन विभाग की टीम ने पकड़ा, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। अपर रोड भूरे की खोल से वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर के गुलदार को पकड़ लिया। काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। लोगों ने चैन की सांस ली। मंगलवार सुबह से ही एक गुलदार जंगल से निकलकर रिहायशी क्षेत्र में आ गया, जो कई अलग-अलग स्थानों पर घूम रहा था, गुलदार की सूचना से शहर में हड़कंप मचा हुआ था, वन विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को ट्रेंकुलाइज करके पकड़ा तब जाकर लोगों ने चैन की सांस ली।