सिडकुल पुलिस ने स्मैक के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार,जानिए पूरा मामला
हरिद्वार। थाना सिडकुल ने अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है थाना सिडकुल के इंचार्ज प्रमोद उनियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सचिन पुत्र उपल सैनी निवासी जलालपुर नारायण गुलड़िया नौगांव सादात अमरोहा उत्तर प्रदेश हाल पता गोल वाला शिव मंदिर रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार को 5.33 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया ।
नाम /पता अभियुक्त
सचिन पुत्र उपल सैनी निवासी जलालपुर नारायण गुड़िया नौगांव सादात अमरोहा उत्तर प्रदेश हाल पता गोल वाला शिव मंदिर अरावली मैप सिडकुल हरिद्वार
बरामदगी
5.33 ग्राम स्मैक
पुलिस टीम
उ0नि0 बलवन्त सिंह
हे0का0 सुनील सैनी
हे0का0 गोपीचंद