सिडकुल पुलिस ने 3 बाइक चोर किए गिरफ्तार,दो मोटर साइकिल बरामद
थाना सिड़कुल
मोटर साईकिल चोरी के सम्बन्ध में थाना सिड़कुल में दर्ज मु0अ0सं0 242/23 धारा 379 भादवि0 एवं मु0अ0सं0 243/23 धारा 379 भादवि की तफ्तीश एवं मोटर साईकिल बरामद करने हेतु किए जा रहे प्रयास के तहत पुलिस टीम ने दिनांक 24.04.23 को बिजनौर निवासी 03 अभियुक्तों क्रमशः अमित कुमार, पंकज कुमार व प्रवेन्द्र को ABBP चौक सिडकुल से चोरी की 02 मोटर साईकिल के साथ दबोचने में सफलता हासिल की।
बरामदा माल मोटर साईकिल – 02 1. UK-08-AX-5347 स्पेलण्डर
2- UK-17-P-6808 स्पेण्डर प्लस
पुलिस टीम:-
1- SI अजय कृष्ण
2- ASI सुभाष रावत
3- ASI चन्द्रमोहन 4- C 234 सतेन्द्र
5- HC संजय तोमर 6- C दीपक दानू