सिडकुल मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन उत्तराखण्ड ने इन एसोसिएशन के साथ मिलकर श्रम कानूनों को लेकर किया गोष्ठी का आयोजन…
हरिद्वार। सिडकुल मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन उत्तराखण्ड एवम् भगवानपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, एसोसिएशन ऑफ फार्मा मैन्युफैक्चर्स द्वारा आज श्रम कानूनों से जुड़े मुद्दों पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन सिडकुल हरिद्वार में किया गया, जिसमे श्रम आयुक्त दीप्ति सिंह मुख्य अतिथि रही । साथ में अनिल पेटवाल, एडिशनल कमिश्नर, विपिन कुमार, श्रीमती मधु नेगी, डिप्टी लेबर कमिश्नर, प्रशांत कुमार, सहायक लेबर कमिश्नर व्र श्रम परिवर्तन अधिकारी हरिद्वार श्री धर्मराज व् भगवती प्रसाद जुयाल रूड़की रहे।
कार्यक्रम समन्वयक रूपक गुप्ता व् अजय जैन द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया , स्वागत भाषण हीरो मोटो कॉर्प के श्री रवि यादव द्वारा दिया गया
लेबर के नए चार कोड के बारे में श्री पंकज चौहान मकीनो ऑटोमोटिव द्वारा विस्तार में प्रस्तुतीकरण दिया गया
कार्यक्रम के दौरान धीरज शर्मा , कैवेंडिश इंडस्ट्री, श्री अरुण आर्य हिन्दवेयर को HR पर्सन ऑफ़ द ईयर , गिन्नी फिलामेंट, फोरस पॉलीमर व् वी मार्क को बेस्ट HR प्रैक्टिसेज, रॉकमैन इंडस्ट्रीज, एकम्स ग्रुप, मैस्कॉट हेल्थ सीरीज को स्टार फैक्ट्री, श्री योगेश कुमार प्रीतम इंटरनेशनल, आर के त्यागी , क्रिएटिव ग्रुप , श्री विपिन शर्मा फारेस्ट एसेंशियल टीम लीडर ऑफ़ द ईयर , श्री रमेश चंद्र जैन , फार्मसिंथ फार्मूलेशन, श्री संदीप सिंघला बी के प्रिंट पैक , मोहम्मद मुस्तकीम ए एस इंटरनेशनल को इंडस्ट्री चॉइस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
दीप्ती सिंह जी ने बताया ease of doing के अंतर्गत स्टेट का लेबर कोड तैयार हो चूका है और बहुत जल्दी पुरे भारत में नए वेज कोड जल्द ही लागु हो जायेंगे
कार्यक्रम के सफल आयोजन में माइलस्टोन इवेंट मैनेजमेंट देहरादून ने बार चढ़कर भागेदारी की व् श्री राजेश पचोली GM सेल्स व् श्री राम जी राय GM ऑपरेशन्स लखनऊ ने अपने संथा के बारे में विस्तार से बताया
डॉ हरेंद्र गर्ग अध्यक्ष व् श्री राज अरोरा महासचिव एस एम् ए यु ने सभी उपस्थित अधिकारियो व् उद्योग प्रतिनिधियों का धन्यवाद् किया व् सभी उद्योगों व उद्योग संगठनों को साथ चलने को कहा
कार्यक्रम में 200 से अधिक फैक्ट्री के प्रतिनिधि ने भाग लिया व रूपक गुप्ता संगठन महामंत्री ने बताया कि लगभग 20माह बाद इस तरह की बैठक आयोजित की जा रही है व आगे भी संगठन इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी।
हिंदुस्तान यूनिलीवर , विप्रो, आई टी सी, महिंद्रा एन्ड महिंद्रा , अरुण प्लास्टो , रिलेक्सो फुटवियर , भगवानपुर , रूड़की व् हरिद्वार की प्रमुख उद्योगों ने भाग लिया