ऋषिकेश जाने वाले लोगों के सिर का दर्द बना श्यामपुर रेलवे फाटक, रोज लगता है घंटो जाम, जनता बेहाल, कुछ तो करो अग्रवाल
ऋषिकेश जाने वाले यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए सिर दर्द बना श्यामपुर में बना रेलवे फाटक, अगर आप उत्तराखंड आकर चार धाम यात्रा पर जा रहे हैं तो नेपाली फार्म तक आप बहुत आसानी के साथ पहुंच जाएंगे लेकिन नेपाली फार्म से आगे कुछ किलोमीटर की ही दूरी आप घंटो में तय कर पाएंगे , यात्रा सीजन हो या आम दिन, रोज श्यामपुर फाटक पर लोगों को कई किलोमीटर जाम से जूझकर निकालना पड़ता है।
दुर्भाग्य तो यह है कि प्रदेश के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का यह विधानसभा क्षेत्र है बावजूद इसके वे ऋषिकेश की दशा नहीं सुधार पा रहे हैं तो प्रदेश का किया हाल होगा, लोग में ये चर्चा आम हो चली है।