श्री बटुकेश्वर महादेव मंदिर में हुआ “श्री कृष्ण जन्मोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन…
हरिद्वार। भीमगोडा स्थित श्री बटुकेश्वर महादेव मंदिर में क्षेत्रवासियों के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें क्षेत्र के नन्हे-नन्हे बच्चों ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां पेश कर उपस्थित समस्त क्षेत्र वासियों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार विधायक मदन कौशिक द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और सभी क्षेत्रवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की अग्रिम शुभकामनाएं दी। पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश करने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अनु कक्कड़ ने संबोधित करते हुए भगवान श्री कृष्ण से जुड़ी लीलाओं का गुणगान किया और प्रस्तुति प्रदान करने वाले बच्चों को मेडल देकर पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम के संयोजक मंडल महामंत्री देवेश मंगाई द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों एवं क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष तरुण नायर, विमल त्यागी, प्रदेश मंत्री दीपांशु विद्यार्थी, सच्चिदानंद भट्ट, अमन मामगाई आदि क्षेत्र की सम्मानित मातृशक्ति एवं वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।