श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने दिया युवा जागृति विचार मंच के आंदोलन को समर्थन…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। नशे के कारोबार को बंद कराने की मांग को लेकर सिंहद्वार पर चल रहा युवा जागृति विचार मंच के सदस्यों का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक व संरक्षक बाबा हठयोगी ने संतों के साथ आंदोलन को समर्थन प्रदान किया।

इस अवसर पर पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि नशे की लत का शिकार होकर युवा बर्बादी की तरफ जा रहे हैं। समाज व देश के विकास में योगदान करने के बजाए नशे के आदि स्वयं व अपने परिवार के लिए ही समस्याएं उत्पन्न कर रहे हैं। विभिन्न संगठनों द्वारा बार-बार नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग करने के बावजूद कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं होने की वजह से इस कारोबार पर कोई रोक नहीं लग पायी है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि युवा पीढ़ी को बचाने के लिए सभी को आगे आना होगा और मिलकर नशे के कारोबार के खिलाफ संघर्ष करना होगा।

बाबा हठयोगी ने कहा कि नशा एक अभिशाप है। गली-गली बिक रहा नशा दीमक की तरह युवाओं को नष्ट कर रहा है। शहर को पूरी तरह अपनी चपेट में ले चुके नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

इस दौरान महंत दुर्गादास, महंत विषणु दास, महंत प्रेमदास, जे.पी. बडोनी एवं नरेंद्र श्रमिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!