दुकान के सामने रोज रोज सामान रखने की बात को लेकर दुकानदारों में चले लाठी-डंडे, देखें वीडियो…
हरिद्वार। हरिद्वार में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव में वेल्डिंग और कारपेंटर की दुकान चलाने वाले दो दुकानदारों में सामान रखने को लेकर झगड़ा हो गया। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और पत्थर चलने लगे। हमले में कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। लाठी-डंडे और पथराव का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कुछ युवक एक दूसरे पर हमला करते और गाली-गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि मामले में पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।