शिवम शर्मा को हिंदू रक्षा सेना में मिली अहम जिम्मेदारी…

हरिद्वार। युवा, जुझारू और समाज सेवा के लिए हर वक्त तत्पर शिवम शर्मा को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। शिवम को हिंदू रक्षा सेना में बड़ा दायित्व सौंपा गया है। इसके साथ ही शिवम ने भी दायित्व पर खरा उतरने को कमर कस ली है। शिवम शर्मा पिछले लंबे समय से सामाजिक सरोकारों से सीधे जुड़े हुये हैं। शिवम जरूरतमंदों की सेवा के लगातार आगे आते रहे हैं।
दरअसल, शिवम शर्मा को हिंदू रक्षा सेना के युवा मोर्चा का जिला अधक्ष बनाया गया है। हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने शिवम शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपाी है। इस बाबत शिवम शर्मा को आधिकारिक पत्र भी सौंपा गया है।

शिवम शर्मा इस दायित्व के मिलने से खुश हैं और गंभीर भी। गंभीर इसलिये कि यह दायित्व निभाने की बड़ी जिम्मेदारी है जिसे पूरा करने को लेकर शिवम शर्मा ने कमर कस ली है। शिवम शर्मा युवा चेहरा है जिसे बड़ी उम्मीद भी हैं। शिवम पिछले लंबे समय से बेहद सक्रिय हैं और इससे उनकी लोकप्रियता भी बढ़ी है।

शिवम शर्मा की खासतौर पर हरिद्वार अपनी खास टीम भी हैं जिसमें युवा वर्ग खासा सक्रिय है। ऐसे में शिवम शर्मा जैसे युवा चेहरे पर विश्वास जताना अच्छा संकेत भी है।

निश्चित ही शिवम युवाओं को लेकर साथ लेकर हिंदू रक्षा सेना के लिये बड़ा और महत्व करने की ताकत रखते हैं। संगठन को मजबूती को सीधे तौर आम आदमी को हिंदू रक्षा सेना का हिस्सा बनाने की तैयारी भी शिवम ने कर ली है। बहरहाल, देखते हैं कि शिवम शर्मा अपनी जिम्मेदारी कहां तक निभा पाते हैं यह तो वक्त ही तय करेगा लेकिन उम्मीदें बहुत बढ़ गयी हैं।

शिवम शर्मा लंबे समय से भाजपा में सक्रिय हैं और भाजपा के विस्तार और जनाधार को मजबूत करने में जुटे हुये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!