तेज तर्रार युवा कांग्रेस नेता प्रवेश रावत ने मांगा कोटद्वार विधान सभा से पार्टी का टिकट, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। मंगलवार को हरिद्वार में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ.अविनाश पांडे से युवा कांग्रेस पूर्व प्रदेश सचिव प्रवेश रावत ने मुलाकात कर कोटद्वार विधान सभा से टिकट की आग की। प्रवेश रावत ने स्क्रीन कमेटी के अध्यक्ष डॉ.अविनाश पांडे से मुलाकात की तथा उनको कोटद्वार विधान सभा से प्रत्याशी बनाने के लिए अपना आवेदन सौंपा।
इस अवसर पर युवा नेता प्रवेश रावत ने कहा कि अगर उनको कांग्रेस प्रत्याशी बनाया जाता हैं तो निश्चित रूप से कोटद्वार में कांग्रेस की जीत होगी तथा समस्त युवाओं का उनको समर्थन है। कांग्रेस पार्टी ने युवाओं को ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया है जो कि स्वागत योग्य है, युवा इस बार उत्तराखंड में सरकार बदलने के लिए मतदान करेंगे और उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार बनाएंगे।