चलती कार के शीशे पर आया कई फीट लंबा सांप, कार में सवार था परिवार, वीडियो वायरल
तुषार गुप्ता/हरिद्वार
हरिद्वार। सोशल मीडिया में तेजी से चलती कार के फ्रंट शीशे पर कई फीट लंबे सांप आ जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कार सड़क पर चलती हुई दिखाई दे रही है अचानक कार के शीशे पर कई फिट लंबा सांप शीशे पर आकर रेंगने लगता है जिसकी वजह से कार चालक और कार में सवार परिवार दहशत में आ जाता है। फिर एक्सपर्ट को बुलाकर सांप को पकड़ कर ले जाते हुए भी वीडियो में दिखाया जा रहा है। कार सड़क पर चलती रहती है और सांप पहले शीशे पर फिर खिड़कियों पर चलती कार पर मंडराता रहता है वीडियो कहां की है इसकी शौर्य गाथा पुष्टि नहीं करता है