सात दिवसीय “भारत स्काउट एंड गाइड” के प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, जम्मू कश्मीर से आए 14 प्रशिक्षु लौटे वापस, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। मंगलवार को हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड द्वारा आयोजित सात दिवसीय टीचर ट्रेनिंग कैंप का समापन किया गया। हरिद्वार स्थित सैनी धर्मशाला में आयोजित ट्रेनिंग कैंप में जम्मू कश्मीर प्रांत से आए 14 प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग दी गई। प्रशिक्षुओं में 06 गाइड कैप्टन और 08 स्काउट मास्टर शामिल रहे, जिन्हे नेशनल ट्रेनिंग कमिश्नर पवन सिंह द्वारा ट्रेनिंग दी गई। हरिद्वार से प्रशिक्षण लेने के बाद सभी प्रशिक्षु जम्मू कश्मीर वापस लौट गए।
हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के उत्तराखंड सचिव रकम पाल सैनी ने बताया कि राष्ट्रभक्त आदर्श नागरिक बनाकर एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण करना उनकी संस्था का मुख्य उद्देश्य है। भारत सरकार जो काम 10 सालो में नहीं कर पाई वो उन्होंने कर दिखाया है कि आज जम्मू कश्मीर के प्रशिक्षु देवभूमि उत्तराखंड से नैतिकता की ट्रेनिंग लेकर जम्मू कश्मीर में एकजुटता का संदेश देंगे।
हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के नेशनल ट्रेनिंग कमिश्नर पवन सिंह ने बताया कि उनकी संस्था नर सेवा नारायण सेवा के भाव से काम कर रही है और देश भर में जगह-जगह इस तरह के ट्रेनिंग कैंप लगाकर लोगो को आदर्श नागरिकता का पाठ सीखा रहे है।
सैनी सभा के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. धूम सिंह सैनी ने जम्मू कश्मीर से आए प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्धन किया और सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग कैंप में पुरुषों के साथ महिलाओं ने बहादुरी का जो परिचय दिया है वो सराहनीय है।
पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री श्यामवीर सिंह सैनी ने कहा कि उन्हें उम्मीद ही नहीं बल्कि यकीन है कि जम्मू कश्मीर लौटकर समाज हित का कार्य करेंगे और देश-दुनिया में भारत का नाम रोशन करेंगे।
शिविर के समापन अवसर पर करन सिंह सैनी, वी.पी. सैनी, काशीराम सैनी, रजनीश और नीरज पाटिल आदि मौजूद रहे।