चिन्मय डिग्री कॉलेज के निलंबित प्राचार्य आलोक कुमार की जगह वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर आलोक अग्रवाल बने कार्यवाहक प्राचार्य,


हरीद्वार । कॉलेज के मैनेजमेंट इन्दु महरोत्रा (सचिव) के आदेशानुसार वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ आलोक अग्रवाल को आज दिनाक 18- 9- 2020 को कार्यवाहक प्राचार्य का पद ग्रहण करवाया गया है
कार्यवाहक प्राचार्य पद लेने के उपरांत तीन वरिष्ठ अध्यापकों की कमेटी डॉ0 मनीषा, डॉ0 पी0 के शर्मा, डॉ0 आनन्द शंकर , राकेश चतुर्वेदी कार्यलय अधीक्षक व पुलिस बल के समक्ष समस्त वीडियो रिकॉर्डिंग कर पद ग्रहण किया गया है । मैनेजमेंट द्वारा निलंबित प्राचार्य आलोक कुमार से दिनाक 14- 9- 2020 को प्राचार्य पद का चार्ज देने के लिए कहा गया था । परन्तु उनके द्वारा कहा गया कि मैं दो दिन बाद प्राचार्य का चार्ज दूंगा । उनके द्वारा प्राचार्य का पद दो दिन के उपरांत नही दिया गया था । आज दिनाक 18- 9- 2020 को डॉ आलोक अग्रवाल को प्राचार्य बनाने की कार्यवाही की गई है। कल से छात्रों की परीक्षा भी प्रारंभ होने जा रही है । आज निलंबित प्राचार्य डॉ आलोक कुमार कॉलेज परिसर में आए और 5 मिनट बाद वहां से चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!