वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक रावत बने कुमाँऊ कमिश्नर, जानिए…
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
देहरादून। शासन ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक रावत को कुमाऊं मंडल आयुक्त की नई जिम्मेदारी दी है। दीपक रावत को प्रबंध निदेशक पिटकुल और निदेशक उरेडा के पद से अवमुक्त करते हुए जनहित में कुमाऊं कमिश्नर बनाया गया है।
दीपक रावत ने कुंभ मेला अधिकारी के पद पर रहते हुए धर्मनगरी हरिद्वार में हुए कुम्भ मेला 2021 का सफल आयोजन विपरीत कोरोना काल की परिस्थितियों में कराया था। मेला अधिकारी से पहले दीपक रावत हरिद्वार के जिलाधिकारी थे, कुंभ मेले के बाद दीपक रावत को प्रबंध निदेशक यूपीसीएल, पिटकुल और उरेडा की जिम्मेदारी दी गई थी, उसके बाद दीपक रावत को कुंभ मेला अधिकारी का चार्ज भी दिया गया था।
शासन ने जनहित में दीपक रावत को कुमाऊं मंडल आयुक्त की जिम्मेदारी दी है दीपक रावत सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले चर्चित और लोकप्रिय अधिकारी हैं।