शहर की नामचीन सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड की गुंडागर्दी, बच्चे के सामने कई गार्ड ने मिलकर पिता को पीटा, देखें वीडियो…
हरिद्वार। हरिद्वार की दीप गंगा सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्डों की गुंडागर्दी सामने आई है। यहां सोसायटी के गेट पर सिक्योरिटी के लिए तैनात किए गए गार्डों ने सोसाइटी के ही रहने वाले एक व्यक्ति की पिटाई कर दी। पिटाई की घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में चार-पांच सिक्योरिटी गार्ड एक शख्स को लात-घूंसों से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक बच्चा भी नजर आ रहा है जो मारपीट होती देख बिलख रहा है। झगड़ा गेट पर एंट्री करने को लेकर हुई कहासुनी का बताया जा रहा है। सिडकुल थाना पुलिस का कहना है कि निपेंद्र नाम के व्यक्ति ने सुरक्षा गार्डों के खिलाफ शिकायत दी है मामले की जांच की जा रही है।