सचिव सुरेंद्र नारायण पांडे ने “सरकार जनता के द्वार” योजना के तहत अधिकारियों और सामाजिक संगठनों के साथ बैठक…
हरिद्वार। सुरेन्द्र नारायण पाण्डे सचिव मुख्यमंत्री, आवास, वित्त विभाग उत्तराखण्ड शासन ने ’’सरकार जनता के द्वार’’ के अन्तर्गत मंगलवार को विकास भवन रोशनाबाद के सभागार में सिविल सोसाइटी, महत्वपूर्ण संगठनों के पदाधिकारियों, संभ्रान्त नागरिकगणों, जन-प्रतिनिधियों तथा मीडिया प्रतिनिधियों से सरकार की विभिन्न योजनाओं आदि के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की तथा संवाद स्थापित किया।
संवाद एवं चर्चा कार्यक्रम में सिविल सोसाइटी, महत्वपूर्ण संगठनों के पदाधिकारियों, संभ्रान्त नागरिकगणों, जन-प्रतिनिधियों तथा मीडिया प्रतिनिधियों ने भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सफाई की व्यवस्था, जितने भी एनजीओ हैं, उनको एक प्लेट फार्म पर आमंत्रित करना, स्वास्थ्य के क्षेत्र में जागरूकता कम होना तथा पंचायतों को और अधिक जागरूक करना, छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की तैनाती करना, छात्रों को आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित करना, सड़कों के गड्ढों को भरना, सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता के लिये सभी की सहभागिता सुनिश्चित करना आदि बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
सुरेन्द्र नारायण पाण्डे सचिव मुख्यमंत्री, आवास, वित्त विभाग ने इस मौके पर कहा कि शासकीय तथा अशासकीय दोनों ही क्षेत्रों में काम करने वाले अपने-अपने क्षेत्रों के स्तम्भ हैं तथा दोनों के सहयोग से ही इसका अधिकतम लाभ लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार के अलावा विभिन्न एजेंसियां भी विकास के कार्य में अपना भरपूर सहयोग दे रही हैं, लेकिन आवश्यकता इन्हें एक प्लेट फार्म पर लाने की है तथा अशासकीय क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को शासकीय विभागों में जोड़ने से पारदर्शिता आयेगी एवं योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त होगा।
सचिव ने कहा कि जितनी मेहनत से योजनायें तैयार की जाती हैं, उसी तरह अगर उनके क्रियान्वयन में अधिक ध्यान दिया जाये तो जो भी योजना है, उसका लोगों को अधिक से अधिक लाभा प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि कोई भी सिस्टम तभी मजबूत होता है, जब उसमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी होती है। उन्होंने कहा कि इस पूरे तंत्र में सबके अलग-अलग रोल हैं, उसमें हर व्यक्ति की सहभागिता बहुत आवश्यक है तथा अधिकारियों को भी यह समझना है कि हर क्षेत्र में जनता की अधिक से अधिक सहभागिता कैसे बढ़े। उन्होंने कहा कि हम अगर अपनी जिम्मेदारी को समझ रहे हैं तो उसका प्रतिफल भी अच्छा ही होगा। उन्होंने कहा कि हमें सरकार की नीति सरलीकरण, समाधान, निस्तारण व सन्तुष्टि पर कार्य करते हुये पारदशिता के साथ सरकार की योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाना है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पी.एल. शाह, पीडी के.एन. तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, डीएसटीओे नलिनी ध्यानी अपर सांख्यिकीय अधिकारी सुभाष शाक्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल, सहायक निदेशक मत्स्य ब्रजेश सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर एस.बी.एन.ए. डॉ.एच.बी. पंत, राजेंद्र सिंह चौहान, अंकित कुमार, सी.पी शर्मा, डॉ.योगेश शर्मा, अमित सिंह, हरजिंदर सिंह, कृतिका बिष्ट, राकेश जयसवाल, वेद प्रकाश, मीडिया के प्रतिनिधि सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।