एसडीआरएफ की टीम ने कांगड़ा घाट पर तेज बहाव की जद में आए 04 कांवड़ियों को सकुशल बचाया…
हरिद्वार। सोमवार को सुबह समय करीब 10:25 बजे कांगड़ा घाट पर स्नान करने के दौरान 04 युवक नदी के तेज बहाव में आकर बहने और डूबने लगे।घाट पर सतर्क दशा में मौजूद एसडीआरएफ टीम के सदस्यों तैरकर व डग्गी की सहायता से डूब रहे चारों युवकों तक पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 150 मीटर तक चेस करते हुए चारों बालकों को सकुशल बचाया गया।घाट पर मौजूद सभी कांवड़ियों, स्थानीय व्यक्तियों तथा परिजनों द्वारा इस त्वरित मदद की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।
बचाए गए युवक…
1. राजकुमार s/o प्रेमकरन (उम्र 16 वर्ष)
2. करण कुमार s/o सुरेन कुमार (उम्र 16 वर्ष)
3. सचिन कुमार s/o राजू पासवान (उम्र 18 वर्ष)
4. रुपेश कुमार s/o हेमकरण (उम्र 23 वर्ष)निवासीगण हापुड़ रोड, रूसीपुर मेरठ।
एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम…
1- SI पंकज सिंह खरोला।
2- Hc आशिक अली।
3- Ct प्रदीप रावत।