हरेला पर्व पर ब्राह्मण महासभा, सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र, बीएचईएल, खनन विभाग, एसएमजेएन कॉलेज में किया गया पौधारोपण, ये गणमान्य जन रहे उपस्थित…

परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज ने उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला की सभी देशवासियों एवं प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।
उन्होनें कहा कि हम सबको इस लोक पर्व को मनाने के पीछे के उद्देश्य को समझना होगा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीर होना होगा ।

शंकराचार्य जी महाराज ने कहा कि हरेला लोक पर्व पर्यावरण संरक्षण एवं संबर्द्धन के साथ ही उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की परिचायक भी है । उन्होंने कहा कि सावन माह के अवसर पर आयोजित होने वाले इस लोक पर्व से हमें संदेश मिलता है कि हमें अपने पर्यावरण के प्रति सचेत रहना चाहिए । कहा कि सदियों वर्ष पूर्व प्रारंभ किए कि इस लोक पर्व को मनाने के पीछे का उद्देश्य भी यही है।

ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती जी ने कहा कि इस लोक पर्व पर हम सब देशवासियों को यह संकल्प लेना चाहिए कि हमें धरती से पर्यावरण प्रदूषण को मिटाने के लिए स्वंय प्रयासरत रहना चाहिए ।

हरेला पर्व के अवसर पर ज्योतिर्मठ शंकराचार्य पीठ में तमाम भक्तों ने आकर मन्दिर दर्शन कर प्रसाद प्राप्त किया ।

ब्राह्मण महासभा ने पंडित प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में हरेला पर्व पर किया वृक्षारोपण


हरिद्वार
उत्तराखंड ब्राह्मण महासभा द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में ब्राह्मण महासभा के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण कर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी ली गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने कहा कि वृक्ष जीवन का अभिन्न हिस्सा है उनका संरक्षण एवं संवर्धन किया जाना जरूरी है प्रकृति का हमारे जीवन में बहुत महत्व है क्योंकि यह पर्यावरण को सुरक्षित रखने के साथ ही हमें जीवन जीने के लिए स्वच्छ वातावरण प्रदान करते हैं। उत्तराखंड ब्राह्मण महासभा के संरक्षक व नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि हरेला पर्व हरियाली और नई ऋतु के शुरू होने का सूचक है वृक्ष हमारे जीवन रक्षक हैं पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षों का होना अति आवश्यक है उन्होंने सभी से कहा कि केवल पौधा लगाकर अपनी जिम्मेदारी से अलग न हो बल्कि उसका उचित संरक्षण भी आवश्यक है इस अवसर पर उत्तराखंड ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पदम प्रकाश शर्मा, अंशुल शर्मा, प्रमोद डोभाल, मोहित शर्मा, एस पी बोढियाल, श्री राम पुरी, दीपक नौटियाल व अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

हरेला पर पुलिस कार्मिकों और परिवारजनों ने रोपे पौधे…

हरिद्वार। सोमवार को उपवा के तत्वाधान में उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार में पर्यावरण एवं प्रकृति से सम्बन्धित जागरूकता बढ़ाये जाने के लिये सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार परिसर में पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों और पुलिस परिवार के बच्चों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

आज हुए कार्यक्रम में सर्वप्रथम एटीसी हरिद्वार की उपप्रधानाचार्या सुश्री अरूणा भारती द्वारा वृक्षारोपण किया गया उसके बाद अन्य पुलिस अधिकारी- कर्मचारियों एवं पुलिस परिवार के बच्चों के द्वारा संस्थान के परिसर में विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार पौधों का रोपण किया गया। वृक्षारोपण के पश्चात सभी लोगों के द्वारा उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर वृक्षों और प्रकर्ति के संवर्धन तथा संरक्षण का संकल्प भी लिया गया।

कार्यक्रम के अंत में उपप्रधानाचार्या सुश्री अरुणा भारती के द्वारा सभी बच्चों को बिस्किट और जूस वितरित किया गया।

आज का कार्यक्रम संस्थान की उपप्रधानाचार्या सुश्री अरूणा भारती के दिशा-निर्देशन में संचालित किया गया तथा कार्यक्रम के दौरान एच0डी0आई0 संदीप नेगी, उ0नि0 निशांत कुमार, उ0नि0 राजेन्द्र लखेड़ा, उ0नि0 प्रेम प्रकाश भटट आदि उपस्थित रहे।

हरेला पर्व के उपलक्ष्य में सीआईएसएफ परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन…

हरिद्वार: हरियाली उत्सव के रूप में मनाए जाने वाले ‘हरेला पर्व’ के उपलक्ष्य में बीएचईएल हरिद्वार स्थित सीआईएसएफ इकाई परिसर में एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । विधायक, रानीपुर श्री आदेश चौहान, हरिद्वार के जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल, बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री प्रवीण चन्द्र झा, सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट श्री सत्य देव आर्य, ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ग्रीनमैन विजयपाल बघेल तथा उप वन संरक्षक, हरिद्वार श्री नीरज शर्मा के नेतृत्व में लगभग 250 फलदार एवं औषधीय पेड़ लगाए गए ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री आदेश चौहान ने कहा कि भारतीय संस्कृति में जीवन के लिए उपयोगी प्रत्येक वस्तु को पूज्यनीय माना गया है । उन्होंने इस बात पर बल दिया कि हमें पौधा लगाने से लेकर, वृक्ष बनने तक उसकी देखरेख करनी चाहिए । श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि हरेला पर्व हरियाली, सुख तथा समृद्धि का प्रतीक है । उन्होंने बताया कि हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उनका संरक्षण करने का संकल्प लेना चाहिए । श्री प्रवीण चन्द्र झा ने कहा कि इस तरह के पर्व एवं आयोजनों से सभी को पेड़ों का महत्व समझने में मदद मिलेगी । उन्होंने बढ़ते प्रदूषण का जिक्र करते हुए वृक्षारोपण को मौजूदा समय की आवश्यकता बताया । श्री सत्य देव आर्य ने भी हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सभी से पर्यावरण के प्रति और अधिक सचेत होने की अपील की । ग्रीनमैन विजयपाल बघेल तथा श्री नीरज शर्मा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया एवं पेड़-पौधों के महत्व पर अपने विचार रखे ।

इस अवसर पर श्री प्यारे लाल शाह (अवर जिलाधिकारी/प्रा), श्री बीर सिंह बुदियाल (अपर जिलाधिकारी/वित्त), श्री अलोक कुमार (महाप्रबंधक, एचआर, बीएचईएल हरिद्वार), डा. मनीष दत्त (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वार), श्रीमती पूनम सिंह (अध्यक्ष, सीआईएसएफ बीएचईएल हरिद्वार वाईफ एसोसिएशन), श्री जगदीश लाल पहवा (वरिष्ठ समाज सेवक), श्री विनोद कुमार मित्तल (जिला अध्यक्ष, ट्री ट्र्स्ट आफ इंडिया), श्री अनिल भारती (प्रांत सेवा प्रमुख, सेवा भारती), श्रीमती संदीपा शर्मा (एसडीपीओ, वन विभाग), श्री दिनेश प्रसाद नौडियाल (रेंजर, वन विभाग), श्री तेजेंदर सिंह (संकाय प्रमुख, आर्ट आफ लिविंग, हरिद्वार), श्री आशीष झा (प्रतिनिधि, नमामि गंगे, हरिद्वार), श्री शेखर पालीवाल (जिला प्रमुख, स्पर्श गंगा अभियान), श्री राकेश कुमार अरोड़ा पहवा (प्रतिनिधि, सिडकुल एसोसिएशन) तथा बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के अधिकारी एवं जवान आदि उपस्थित थे ।

भविष्य में प्राकृतिक आपदाओं से बचना है तो आवश्यक करें पौधरोपण : पदम् जी।

हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार नगर द्वारा हरेला पर्व के उपलक्ष्य बृहद रूप में नगर की विभिन्न्न शाखाओं के माध्यम से पौधारोपण किया गया। इस बार संघ ने प्रत्येक शाखा पर कम से कम 10 पौधारोपण का लक्ष्य रखा है। एक पौधा एक स्वयंसेवक की योजना से नगर में विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाए गए। जिनके संरक्षण संवर्धन का भी जिम्मा वही स्वयंसेवक संकल्पित भाव से लेगा जिसके द्वारा पौधा लगाया गया है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ) क्षेत्र प्रचार प्रमुख (पश्चिम उत्तर प्रदेश उत्तराखंड) पदम जी ने कहा कि यदि भविष्य में प्राकृतिक आपदाओं के संकट से बचना है तो पौधारोपण आवश्यक करें। तेजी से बदलते जलवायु परिवर्तन पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि प्रकृति ने हमें सब कुछ दिया है, इसे हरा-भरा रखना हम सबका दायित्व है। आज भौतिकवादी युग में जितनी तेजी से हरे-भरे जंगल नष्ट हो रहे हैं, इससे होने वाले नुकसान से बचाव के लिए यह जरूरी है कि हम अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करें। उन्होंने कहा कि हरेला पर्व पौधारोपण करने की महज औपचारिकता का पर्व नहीं है,यह पर्व प्रकृतिक प्रेम के संकल्प का दिन है। उन्होंने हरिद्वार नगर की योजना की सराहना करते हुए कहा कि एक या एक से अधिक स्वयंसेवक जब संकल्पबद्ध तरीके से पौधे के संरक्षण संवर्धन करेंगे तो निश्चित तौर पर भविष्य में आज लगाया हुआ पौधा अपना वास्तविक आकार लेगा।
कार्यक्रम समन्वयक जिला व्यवस्था प्रमुख अनिल गुप्ता ने वताया की इस वर्ष बहुत अधिक पौधारोपण न कर एक निशिचित लक्ष्य लेकर जिम्मेदारी से पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया गया है।
जिला सञ्चालक रोहिताश्व कुंवर के मार्ग दर्शन में दयानन्द शाखा, चाणक्य शाखा व मालवीय शाखा पर पौधारोपण किया गया। नगर सञ्चालक डॉ. यतींद्र नागयन के मार्गदर्शन में महादेव शाखा, सती शाखा,गणेश शाखा पर पौधरोपण किया गया। इस अभियान में विभाग प्रचारक चिरंजीवी जी, जिला प्रचारक जगदीप जी, नगर प्रचारक नरेश
जी,विद्यार्थी विस्तारक त्रिवेंद्र जी, नगर व्यवस्था प्रमुख देशराज शर्मा,सह नगर कार्यवाह बलदेव रावत,नगर शरीरिक प्रमुख अभिषेक, नगर बौद्धिक प्रमुख भूपेंद्र रावत, सह प्रमुख डॉक्टर रतनलाल, बाल विद्यार्थी प्रमुख मनोज पाल,नगर संपर्क प्रमुख अमित शर्मा,नगर सेवा प्रमुख संजय शर्मा, ज्वालापुर मंडल कार्यवाह विकास जैन व सह अनिल प्रजापति, मध्य हरिद्वार मंडल कार्यवाह उमेश मिश्रा व सह अमित त्यागी, कनखल मंडल कार्यवाह अर्पित अग्रवाल व सह सुशांत,मायापुर मंडल कर्यवाह मनीष सैनी व सह विशाल गोस्वामी, सप्तऋषि मंडल कार्यवाह आशीष व सह सुमित शर्मा के अलावा नगर के समस्त बस्ती प्रमुख, शाखा कार्यवाह,मुख्य शिक्षक सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

हरेला पर्व पर खनन विभाग हरिद्वार ने चलाया खनन क्षेत्रो में सघन वृक्षारोपण अभियान…

शासन तथा जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में जनपद स्तर पर सघन वृक्षारोपण कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में जिला खान अधिकारी हरिद्वार प्रदीप कुमार द्वारा जनपद के समस्त खनन उधमियों को अपने अपने खनन क्षेत्रों में ग्रामीणों व स्टाफ की सहायता से सघन वृक्षारोपण कार्यो हेतु 13 जुलाई 2023 को आदेश जारी कर निर्देश दिये गये थे, जिसके क्रम में दिनांक 16 व 17 जुलाई 2023 को जनपद के कटारपुर, विशनपुर, फेरुपुर, भोगपुर, इब्राहिमपुर आदि तहसील हरिद्वार, भिकमपुर, फतवा आदि तहसील लक्सर तथा लामग्रान्ट बंजारावाला आदि तहसील भगवानपुर के खनन क्षेत्रों में स्थित स्टोन क्रेशरों, स्क्रीनिंग प्लांट व भण्डारणो के द्वारा ग्रामीणों और स्टाफ के साथ वृक्षारोपण कार्य किया गया। खनन विभाग के टीम द्वारा भी अपने स्तर से वृक्षारोपण कार्य किया गया। जिला खान अधिकारी हरिद्वार का कहना है कि इस अभियान में सभी खनन उधमियों को हरेला पर्व पर वृक्षारोपण कार्य करने की अपील की गयी है जिससे पर्यावरण संरक्षण हेतु सहयोग किया जा सके। कई खनन उधमियों का कहना है कि इस प्रकार का अभियान जनपद के खनन क्षेत्रों में इस बार पहली बार हुआ है जिसमें सभी लोग बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग कर रहे है।

आपदाओं को रोकने के लिए धरती पर वृक्षों का होना जरूरी -डॉ. विशाल गर्ग।


हरिद्वार। हरेला पर्व पर भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग एवं एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा के संयोजन में कालेज परिसर में पौधारोपण किया गया। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि आपदाओं को रोकना है तो धरती पर पौधों का होना जरूरी है। पर्यावरण संतुलन बनाए रखने की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है। उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने का सबसे सशक्त माध्यम से पौधे हैं। स्कूल कालेजों के माध्यम से ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाना चाहिए। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सजग रूप से प्रदेश को हराभरा बनाने के उद्देश्य से हरेला पर्व को भी पूरे प्रदेश में वृहद स्तर से मना रहे हैं। पर्यावरण संतुलन नितांत जरूरी है। प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि मनुष्य का जीवन पेड़ों पर निर्भर है। पर्यावरण को स्वच्छ सुन्दर बनाए रखने के लिए धरती पर पौधें अधिक से अधिक लगाए जाएं। इस अवसर पर गौरव आहलूवालिया, विक्रम सिह नाचीज, सूर्यांश जैन, शोएब अंसारी, आसिफ, रियाज आदि ने भी पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!