हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संजय चोपड़ा ने किया स्वागत, स्ट्रीट वेंडरों की उठाई ये प्रमुख मांग, जानिए…
हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य में रेहड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों की न्याय संगत मांगों के लिए संघर्ष कर रहे लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने हरिद्वार आगमन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ हेलीपैड स्टेडियम में पहुंचने पर जोरदार स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में मांग की गई उत्तराखंड राज्य में सभी नगर निकायों में रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना राष्ट्रीय पत्रकारिता संरक्षण अधिनियम उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली 2016 कि शासन स्तर पर. सरकार द्वारा समीक्षा किए जाने के साथ धर्म नगरी हरिद्वार में नगर निगम प्रशासन द्वारा किए गए तीन वेंडिंग जोन के उद्घाटन लोकार्पण व अन्य 12 चयनित सभी वेंडिंग जोन के शिलान्यास के साथ उत्तराखंड सरकार द्वारा रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को दी जा रही 10000 की अनुदान राशि युद्ध स्तर पर उपलब्ध कराए जाने की मांग को प्रमुखता से किया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा केंद्र और राज्य सरकार के संरक्षण में रेहड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के लिए चलाई जा रही योजना की जानकारी पीडब्ल्यूडी सिंचाई विभाग विकास प्राधिकरण खाद्य सुरक्षा विभाग स्थानीय बैंक के मैनेजर इत्यादि विभागीय अधिकारियों को विस्तार पूर्वक जानकारी ना होने के कारण रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को समय पर उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली का संरक्षण नहीं मिल पा रहा है संजय चोपड़ा ने कहा कि आज मेरे द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट के दौरान अपनी 2 सूत्रीय न्याय संगत मांगों के समर्थन में ज्ञापन प्रेषित किया गया है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारी वह जिलाधिकारी को भी मौके पर निर्देशित किया गया है नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित किए गए सभी वेंडिंग जोन के उद्घाटन व अन्य सभी चिंतित वेंडिंग जोन के शिलान्यास की कार्रवाई को प्राथमिकता दी जाए और रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की समस्या के निदान के लिए योजनाबद्ध तरीके से उचित कार्यवाही किए जाने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हरिद्वार आगमन पर स्वागत के उपरांत अपनी 02 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रेषित करते लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार, मंडल कोषाध्यक्ष जय सिंह बिष्ट, प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार एंथनी, हरपाल सिंह, लाल चंद गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।