अपर सचिव शहरी विकास नवनीत पांडेय से संजय चोपड़ा ने की मुलाकात, सौंपा मांग पत्र
हरिद्वार, उत्तराखंड प्रदेश में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का प्रतिनिधित्व कर रहे लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने देहरादून सचिवालय में पहुंचकर अपर सचिव व शहरी विकास निर्देशक नवनीत पांडेय से मुलाकात कर प्रदेशभर के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को राज्य सरकार के संरक्षण में राज्य की सभी शहरी निकाय द्वारा उत्तराखंड शासन नगरीय फेरी नीति नियमावली 2016 के क्रियान्वयन की लक्ष्य पूर्ति के साथ प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, राष्ट्रीय आजीविका मिशन शासन स्तर पर राज्य के सभी नगर पालिका, नगर निगम के नगर आयुक्त अधिशासी अधिकारियों के अधिकारियों के साथ उत्तराखंड लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को सम्मलित कर शासन स्तर पर समीक्षा किए जाने की मांग को दोहराया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली 2016 का शासनादेश जारी हुए लगभग 7 वर्ष हो चुके हैं लेकिन स्थानीय निकायों की लापरवाही की वजह से रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को नहीं मिल रहा है केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का संरक्षण संजय चोपड़ा ने शासन से मांग की शीघ्र ही शासन स्तर पर उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली की समीक्षा की जाए। समीक्षा के दौरान उत्तराखंड लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रतिनिधि को आमंत्रित कर उनके सुझाव व प्रस्ताव सम्मलित कर योजना बनाकर लक्ष्य निर्धारण के साथ लागू किए जाएं ताकि शहरी समृद्धि में लघु व्यापारी भी शामिल हो सकें।
देहरादून सचिवालय में अपर सचिव शहरी विकास नवनीत पांडेय से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार एंथनी, महासचिव मनोज मंडल, संगठन मंत्री राजेंद्र पाल, ओमप्रकाश भाटिया, मनीष शर्मा आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।