उत्कृष्ट कार्य पर संजय चोपड़ा हुए सेवा रत्न से सम्मानित…
हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य सहित देश दुनिया में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को नई पहचान दिलाने के लिए 25 वर्षों से संघर्ष कर रहे लघु व्यापार संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा को उनके द्वारा सामाजिक रूप से आम उपभोक्ताओं व जन समस्याओं को लेकर किए गए उत्कृष्ट कार्यो पर अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण विचार संस्था द्वारा उपभोक्ता प्रशंसित पदक सेवारत्न प्रदान किए जाने से उत्साहित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मोती बाजार व्यापार मंडल के महामंत्री राजेश खुराना के संयोजन में व्यापारी नेता संजय चोपड़ा का पुष्प गुच्छ के साथ अंग वस्त्र पटका ओढ़ाकर जोरदार अभिनंदन व स्वागत किया। इस अवसर पर लघु व्यापार संगठन के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा सामाजिक रूप से रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को सामाजिक न्याय मिल सके इसके लिए मेरे प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने कहा रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स और आम उपभोक्ताओं के समन्वयक स्थापित करने के लिए रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को और जागरूक किया जाएगा। संजय चोपड़ा ने यह भी कहा उत्तराखंड राज्य में आम उपभोक्ताओं की बात कहने के लिए एक सक्रिय संगठन की आवश्यकता है ताकि आम उपभोक्ताओं को सरकारी योजनाओं का समय पर नियम अनुसार लाभ मिल सके। मोती बाजार व्यापार मंडल के महामंत्री राजेश खुराना ने कहा ऊर्जा निगम द्वारा नियामक आयोग की सिफारिश पर बिजली के दरों में वृद्धि की जा रही है जोकि न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा कि विद्युत नियामक आयोग को जनपद हरिद्वार में भी जनसुनवाई के साथ परिचर्चा करनी चाहिए। खुराना ने यह भी कहा लघु व्यापार संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा सामाजिक रूप से उत्कृष्ट कार्य किया जा रहे हैं ऐसे में कोई भी संस्था यदि कोई सम्मान देती है तो उसे धर्मनगरी हरिद्वार का और सम्मान बढ़ता है। उत्साहित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में धर्मशाला रक्षा समिति के सभापति चंद्र प्रकाश शर्मा, मोहित गर्ग, किशन अरोड़ा, अजय कुमार कश्यप, विशाल सिंह, जीप यूनियन के धर्मपाल सिंह, लघु व्यापार संगठन के महामंत्री मनोज मंडल, ऑटो रिक्शा यूनियन के नंदकिशोर, चंदन सिंह रावत, जय सिंह, अवधेश कोटियाल, सुंदरलाल राजपूत, राधेश्याम रतूड़ी, हेमंत कुमार, संजय बंसल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।